Hdnlive|राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Corona Omicron India) के बढ़ते मामले को देखते हुए पाबंदियां और सख्त की गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शहर में कोविड-19 के मामले बढ़ने पर मंगलवार को कहा कि दिल्ली में ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के तहत येलो अलर्ट(Delhi Yellow Alert) जारी किया गया है।
यलो अलर्ट में कई पाबंदियां होंगी लागू
येलो अलर्ट के अनुसार अब राज्य में पाबंदियां लागू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामले हल्के हैं और संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद ऑक्सीजन या वेंटीलेटर के इस्तेमाल में कोई वृद्धि नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए पहले के मुकाबले 10 गुना अधिक तैयार हैं।’ सरकार जल्द ही इस बारे में गाइडलाइंस (Delhi Corona Guidelines) जारी करेगी। आम तौर पर येलो अलर्ट में कई पाबंदियां लागू होती हैं। केजरीवाल सरकार ने तीसरी लहर से निपटने के लिए ये नियम लागू किए थे।
लगातार दो दिनों तक संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत या फिर लगातार सात दिनों की अवधि के दौरान 1500 से अधिक या फिर औसत 500 ऑक्सिजन बेड अस्पतालों में सात दिनों तक भरे रहें। दिल्ली में ओमीक्रोन के 160 से ज्यादा मामले हैं।
- कलर कोड पीला में क्या खुला क्या बंद जानें
- लगातार दो दिनों तक संक्रमण दर 0.5 प्रतिशत या फिर लगातार सात दिनों की अवधि के दौरान 1500 से अधिक या फिर औसत 500 ऑक्सिजन बेड अस्पतालों में सात दिनों तक भरे रहें
- कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी जारी रहेंगी,
- दिल्ली सरकार के ऑफिस में ए ग्रेड 100 फीसदी स्टाफ को आना होगा, बाकी 50 फीसदी स्टाफ, प्राइवेट ऑफिस में 50 फीसदी स्टाफ
- दुकानें ऑड इवन के आधार पर पर सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुलेंगी
- ऑड ईवन बेस पर मॉल सुबह 10 से रात आठ बजे तक खुलेंगे
- हर जोन में 50 प्रतिशत वेंडर के साथ एक वीकली मार्केट ही चलेगी
- रेस्टोरेंट और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगे
- पब्लिक पार्क खुलेंगे
- होटल खुलेंगे
- बार्बर शॉप खुलेंगी
- सिनेमाघर, थिएटर, बैंक्वेट हाल, जिम, एंटरटेनमेंट पार्क बंद रहेंगे
- दिल्ली मेट्रो और बसों में सीटिंग कैपेसिटी के हिसाब से 50 फीसदी लोग सफर करेंगे लेकिन स्टैंडिंग की इजाजत नहीं
- नाइट कर्फ्यू रात दस से सुबह 5 तक
- स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बंद, स्विमिंग पूल बंद,
- ऑटो, ई रिक्शा में दो सवारी, टैक्सी- कैब, ग्रामीण सेवा, फटफट सेवा में दो सवारी, मैक्सी कैब में 5 सवारी, आरटीवी में 11 सवारी