(hdnlive) बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘महारानी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. वेब सीरीज में एक्ट्रेस की एक्टिंग की हरकोई तारीफ कर रहा है. लेकिन इस बीच हुमा (Huma Qureshi) ने इंटरनेट का पारा बढ़ाने की भी तैयारी कर ली है. एक्ट्रेस ने बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया है, जिसे देख आपकी सांसें एक पल को थम सकती हैं.
हुमा का बोल्ड फोटोशूट

‘महारानी’ वेबसीरीज में हाल ही में नजर आई हुमा (Huma Qureshi) अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में जबरदस्त दिखाई दे रही हैं. महारानी में जहां वे साड़ियों और साधारण लुक में नजर आई, उसके बिल्कुल विपरीत हुमा ने बेहद बोल्ड से आउटफिट में तस्वीरें क्लिक करवाई हैं. हुमा (Huma Qureshi) ने ऑलिव ग्रीन रंग का स्विमसूट पहना है और इस स्विमसूट को उन्होंने पेयर किया है ट्रेंच कोट के साथ.
हुमा कुरैशी का बोल्ड लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) का ये बोल्ड लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हुमा के खुले बाल उनके लुक में चार-चांद लगा रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी’ हाल ही में सोनी लिव पर रिलीज हुई है. सीरीज में उनके अभिनय की काफी सराहना हो रही है. इसमें एक्ट्रेस ने रानी भारती का रोल प्ले किया है, जो एक अनपढ़ गृहिणी से मुख्यमंत्री बनने तक सफर तय करती है.