(hdnlive) उत्तम नगर इलाके में बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर चार बदमाशों ने एक डकैती को अंजाम दिया है। आरोपी जबरन घर में घुसे और वहां मौजूद सभी लोगों को पिस्तौल और चाकू दिखाकर बंधक बना लिया था। जिकसे बाद आरोपियों ने बंधक बनाई महिला से डिजिटल अलमारी का कोड पता किया और घर में रखा कैश और ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात कमरे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वारदात के बाद मामले की सूचना मिलने पर पहुंची उत्तम नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित परिवार उत्तर नगर के जी 1 ब्लाक स्थित एक इमारत की चौथी मंजिल पर बने फ्लैट में रहता है। फ्लैट मालिक प्रापर्टी के कारोबार से जुडे हुए हैं। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे फ्लैट मालिक अपने घर पर नहीं थे। इस दौरान ही बिजली कर्मचारी बता एक युवक इनके घर पर आया। जैसे ही घर में मौजूद युवती ने दरवाजा खोला और युवक से बात शुरू की। इसी दौरान पीछे से बाकि के लोग पिस्तौल दिखाते हुए जबरन घर में घुस गए।
घर में घुसे चारों आरोपियों के हाथों में पिस्तौल और चाकू मौजूद थे। आरोपियों ने घर में घुसने के बाद एक कर सभी को हाथ पीछे करवा टेप से उनके हाथ बांध दिए। इस दौरान जब घर में मौजूद बच्ची ने चिल्लाने की कोशिश की तो उसे भी डराकर चुप करा दिया। बदमाशों में महिला से जबरन घर के अलमारी में रखे लाकर का कोड पूछ कर खुलवाया और उसमें रखी नकदी व ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वारदात को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, उससे पता चलता है कि बदमाशों को घर मे लाकर कहाँ था इसका सटीक पता था।
वीडियो हुआ वायरल
पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। परिजनों ने पुलिस को जांच के लिए वीडियो उपलब्ध करावा दी है। बुधवार देर शाम तक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। कई आरडब्लूए के ग्रुप में वीडियो को चेतावनी के साथ डाला जा रहा था। पुलिस इस वीडियो की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी है।