मुंबई (hdnlive)। ‘नामकरण’ ऐक्टर विराफ पटेल ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सलोनी खन्ना से शादी रचा ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के बांद्रा में दोनों ने कोर्ट मैरिज की। वहीं विराफ की फैमिली जूम मीटिंग के जरिए शादी में शामिल थी। ऐक्टर से जब उनकी शादी को लेकर खास बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों काफी समय से शादी करना चाहते थे लेकिन समय को देखते हुए हमने कोर्ट मैरिज का फैसला लिया। और इस वक्त हमें यह फैसला सबसे सही ऑप्शन लगा।

ऐक्टर विराफ पटेल कहते हैं, शादी करने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि हम दोनों खुद को एक निश्चितता देना चाहते थे। उम्मीद करते हैं कि हमारी शादी कामयाब होगी और हम अपनी लाइफ में खुश रहेंगे। विराफ की शादी की सबसे खूबसूरत यह चीज थी कि उन्होंने शादी तो की लेकिन कुछ अलग अंदाज में की। उन्होंने अपनी दुल्हन को अंगूठी पहनाने के बजाय ‘रबर बैंड’ पहना दिया।

इस पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कोरोना महामारी के कारण सबकुछ बंद है इसलिए मैंने जुगाड़ लगा लिया। लेकिन सबसे खुशी बात यह है कि सलोनी ने मुझे इसके लिए पीटा नहीं है। बता दें कि दोनों की फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें दोनों व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। सलोनी बेहद ग्लैमरस ब्लाउज और व्हाइट कलर की साड़ी में नजर आईं वहीं विराफ फॉर्मल्स में बेहद हैंडसम लग रहें थे। इस शादी में विराफ के तीन दोस्त ही शामिल हो पाए थे।
विराफ पटेल और सलोनी खन्ना ने कुछ साल पहले मिले थे इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोनों ने 20 फरवरी को सगाई की। वर्कफ्रंट की बात करें तो विराफ पटेल को आखिरी बार कोई जाने न में देखा गया था।