PATNA : शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने पहुंचे STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

पटना(hdnlive) STET रिजल्ट में घांधली को लेकर मंगलवार को हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर हंगामा करने लगे. हंगामा कर रहे छात्रों को पहले तो पुलिस ने ऐसा नहीं करने को कहा, लेकिन वे जब नहीं माने तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. जिसमें कई छात्रों के भी जख्मी होने की सूचना है.

हंगामा कर रहे अभ्यर्थी तुरंत नियुक्ति चाहते हैं, लेकिन सरकार उन्हें नियोजन प्रणाली के तहत नियुक्त करना चाहती है. इसीपर अभ्यर्थी भड़क गए हैं और हंगामा करना शुरु कर दिया. तीन दिन पहले भी आक्रोशित अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड ऑफिस के गेट का ताला तोड़ दिया था. इसके बाद वे लोग कार्यालय पर जमकर नारेबाजी भी किए थे. पुलिस किसी प्रकार से तब इनको समझा बुझाकर शांत कराया था. परीक्षा में मेरिट लिस्ट गड़बड़ी को लेकर वे लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.