सरकारी तेल कंपनियों ने आज रविवार को भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए ( Petrol Diesel Price ). महीने के आखिरी दिन आज 31 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़कर 109.34 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई. वहीं, डीजल के दाम 35 पैसे बढ़कर 98.07 रुपए प्रति लीटर हो गए. देश के कई शहरों में पेट्रोल (Petrol) 120 रुपये लीटर के ऊपर बिक रहा है.
अक्टूबर में पेट्रोल 7.45 रुपए महंगा हुआ
अक्टूबर महीने में 25 दिन से ज्यादा पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं. हर रोज 30 और 35 पैसे करके इस महीने पेट्रोल 7.45 रुपए महंगा हो गया, जबकि डीजल 7.90 रुपए बढ़ गया. 1 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल 101.89 रुपए प्रति लीटर था जबकि डीजल के भाव 90.17 रुपए प्रति लीटर चल रहे थे. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों की वजह से हर रोज देश में फ्यूल प्राइज बढ़ रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट का अनुमान है कि अभी क्रूड ऑयल और महंगा हो सकता है.
महानगरों में पेट्रोल डीजल का भाव (Petrol Diesel Price on 31 October 2021)
दिल्ली पेट्रोल 109.34 रुपये और डीजल 99.07 रुपये प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 115.15 रुपये और डीजल 106.23 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 106.04 रुपये और डीजल 102.25 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 109.79 रुपये और डीजल 101.19 रुपये प्रति लीटर
6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.