Public Opinion : दिल्ली की जनता ने लॉकडाउन को बताया सही फैसला

नई दिल्ली (hdnlive)। पूरे देश सहित दिल्ली में बढ़ते कोरोना (corona) के मामलो को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में अगले 6 दिनों तक लॉकडाउन (lockdown) लगा दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की लॉकडाउन सिर्फ कोरोना के बढ़ते मामलो की गति को धीमा करने के लिए और वायरस की कड़ी को तोड़ने के लिए लगाया जा रहा है। लॉकडाउन लगते है दिल्ली की जनता (delhi public on lockdown) ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी आईए जानते है जनता ने क्या कुछ कहा।

लॉकडाउन से कोरोना की चैन भी ब्रेक होगा : हेमंत गुप्ता

हेमंत गुप्ता का कहना है की दिल्ली में लॉकडाउन लगना चाहिए था क्योंकि दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है। हेमंत गुप्ता ने कहा की लॉकडाउन लगने से लोग अपने घरों से बाहर कम निकलेंगे, या सिर्फ जरूरी काम के लिए ही निकलेंगे इससे कोरोना संक्रमण का खतरा कम होगा इसके साथ साथ कोरोना की चैन भी ब्रेक होगी और अगर सब सही रहा तो हो सकता है कोरोना के बढ़ते मामलो में भी गिरावट आए।

विक्रम शर्मा का कहना है की दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का फैसला बिलकुल सही है। हर दिन हम कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोतरी देख रहे थे और बहुत जरूरी था की इन बढ़ते आंकड़ों को रोका जाए और ये 6 दिन का लॉकडाउन कोरोना के बढ़ते मामलो को रोकने में कारगार हो सकता है क्योंकि लॉकडाउन में लोग सिर्फ जरूरी काम के लिए ही बाहर निकलें पंकज गुप्ता का कहना है की लॉकडाउन लगाना दिल्ली सरकार का सही फैसला है क्योंकि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। लॉकडाउन से गैर जरूरी आवाजाही कम होगी, इसके अलावा लोग अपने घरों में रहेंगे तो कोरोना के फैलने का डर भी कम होगा और हो सकता है कोरोना के मामले भी कम हो जाए।

प्रमोद चौधरी का कहना है की दिल्ली में लॉकडाउन नही लगना चाहिए था, बार बार लॉकडाउन लगाना कोरोना से बचने का हल नही है इसके बजाए सरकार को लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना चाहिए की मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाए रखे। प्रमोद चौधरी ने आगे कहा की लॉकडाउन खुलते ही वायरस फिर से सक्रिय हो जाएगा दिनेश अग्रवाल का कहना है की दिल्ली में 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला बिलकुल सही है और इस मिनी लॉकडाउन की जरूरत भी थी क्योंकि जितनी तेजी से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे है हर हाल में हमें कोरोना की चैन को तोड़ना ही होगा।

शिवा कौशिक का कहना है की दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालातों को देखते हुए 6 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला सही है। शिवा ने आगे कहा की इससे पहले कोरोना दिल्ली में और भी ज्यादा भयानक स्तिथि में पहुंचे, बेहतर है की जल्द से जल्द कोरोना वायरस की कड़ी को तोड़ा जाए।