राहुल गांधी का केंद्र पर वार – न वैक्सीन न रोजगार, बिलकुल फेल मोदी सरकार!

(hdnlive) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति को लेकर बुधवार को एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि लोगों को टीका और रोजगार उपलब्ध कराने में मोदी सरकार नाकाम रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘ना वैक्सीन, ना रोजगार, जनता झेले कोरोना की मार, बिलकुल फेल मोदी सरकार!’

राहुल गांधी कोरोना संकट को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अब देश में संक्रमण जिस स्तर तक पहुंच गया है, वैसी हालत में सिर्फ लॉकडाउन ही एकमात्र रास्ता है। सोमवार को भी कर्नाटक के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 24 मरीजों के मारे जाने को राहुल गांधी ने हत्या करार दिया था।

बता दें कि मंगलवार को देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 3,780 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 2,26,188 हो गई है जबकि एक दिन में संक्रमण के 3 लाख 82 हजार 315 नए मामले सामने आए हैं।