बवाना में ट्यूशन टीचर ने दो नाबालिग छात्राओं से किया दुष्कर्म

नई दिल्ली (hdnlive)। दिल्ली में शिक्षक-छात्र के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक ट्यूशन टीचर पर 9वीं और पांचवीं कक्षा की दो नाबालिग छात्राओं के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। मामले में पीड़ित परिवारों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी ट्यूशन टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बवाना के दरियापुर कला गांव की है, जहां गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन कर रास्ता जाम कर दिया। हालांकि पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना दिए जाने के बाद लोग सड़क से हट गए।

दुष्कर्म का आरोपी गांव के छोटे बच्चे-बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाता था। आरोपी ने अपनी 13 साल की भतीजी को भी शिकार बनाया, जिसे वह पढ़ाता था। भतीजी गांव के एक सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ती है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि ट्यूशन टीचर ने उसके साथ जबरदस्ती की। धमकी दी की शोर मचाने पर जान से मार देगा। उसने घटना के बाद भी किसी को बताने पर धमकी दी। लेकिन, नाबालिग ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली नौ साल की एक अन्य छात्रा ने भी अपनी मां को बताया कि उसने उसके साथ भी गलत काम किया था। आरोपी ने उसे मोबाइल पर गंदी फिल्म दिखाई थी और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया था। शोर मचाने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी। मामले का खुलासा होने के बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

आरोपी ट्यूशन टीचर द्वारा दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म किए जाने की वारदात सामने आने पर गांव के लोग बेहद परेशान हैं। गांव के जिन लोगों की भी बच्चियां आरोपी से पढ़ती थीं, वे उनसे पूछ रहे हैं कि कहीं उनके साथ भी तो आरोपी ने कोई गलत हरकत नहीं की थी। परिजन बच्चियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस भी आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसने इसके पहले भी तो कहीं किसी लड़की के साथ ऐसी गलत हरकत नहीं की है।

ट्यूशन टीचर पर लगे दुष्कर्म के आरोप के बाद उस पर कार्रवाई के लिए लोग सड़क पर उतर गए। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने गांव वालों को बताया कि पीड़ित बच्चियों के परिजनों की शिकायत पर ट्यूशन टीचर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।