नई दिल्ली (hdnlive) : TV एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma suicide case) की मौत की मिस्ट्री अब भी एक उलझी पहेली है. आखिर तुनिषा और शीजान खान (Sheejan Khan) का ब्रेक-अप क्यों हुआ था, तुनिषा (Tunisha Sharma News) की मौत की असल वजह क्या है और ऐसी कौन सी बात थी, जिसकी वजह से तुनिषा को यह कदम उठाना पड़ा, ऐसे कई सवाल हैं, जिनके जवाब तलाशने के लिए पुलिस लगातार इस केस से जुड़े लोगों के बयान दर्ज कर रही है और इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है. यही वजह है कि तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस ने अब आरोपी शीजान की सीक्रेट महिला दोस्त का बयान दर्ज किया है. बता दें कि शीजान पर अभिनेत्री तुनिषा शर्मा को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है और वह अभी न्यायिक हिरासत में है.
महिला दोस्त का मोबाइल भी जब्त
पुलिस सूत्रों की मानें तो तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में पुलिस ने शीजान की सीक्रेट महिला दोस्त का बयान दर्ज किया है. इतना ही नहीं, बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस सीक्रेट महिला दोस्त का मोबाइल भी जब्त कर लिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शीजान की इस महिला दोस्त ने भी शीजान के साथ बातचीत का व्हाटसऐप चैट्स डिलीट कर दिया है और पुलिस अब इसे रिट्रीव यानी रिकवर करने की कोशिश में जुट गई है. अब सवाल है कि आखिर उस चैट में क्या है, जिसे डिलीट किया गया है. बता दें कि शीजान ने भी अपनी इस महिला दोस्त के साथ हुई चैट्स को मोबाइल से डिलीट कर दिया था, जिसका कुछ हिस्सा पुलिस ने रिट्रीव भी किया है.
