जानें संकल्प रैली में क्या -क्या बोले नीतीश कुमार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पटना के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए की संकल्प रैली में शामिल हुए। बिहार में एनडीए के तीनों घटक दल जदयू, भाजपा और लोजपा ने इस रैली को लेकर खासा तैयारी की। पूरी राजधानी बैनर-पोस्टरों से पाट दी गयी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने स्वागत किया। रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री तथा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, केन्द्रीय मंत्री तथा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान भी संबोधित किया। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, जदयू प्रदेश बशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस भी रैली को संबोधित किया।

एन डी ए संकल्प रैली लाइव

बिहार में 60 साल से ऊपर के सभी बुजुर्गों को पेंशन का लाभ देने के लिए हमने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना शुरू की है। इससे परिवार में वृद्धजनों की इज्जत बढ़ेगी : नीतीश कुमार

– प्रधानमंत्री जी हम आश्वस्त करते हैं कि हम 40 में से 40 सीटें जीतेंगे: नीतीश कुमार

– केंद्र ने सवर्णों को 10% आरक्षण दिया: नीतीश कुमार

– हर क्षेत्र में तरक्की हो रही है, हर क्षेत्र का विकास हो रहा है: नीतीश कुमार

– हर क्षेत्र में तरक्की हो रही है, हर क्षेत्र का विकास हो रहा है: नीतीश कुमार

– गांव-गांव में सड़क बन गई है। बिहार में यह कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि गांव में रहनेवाले लोगों को भी नल का जल मिलेगा। हमने इसे मुमकिन कर दिखाया है। 2 अक्टूबर 2019 तक राज्य के हर घर में शौचालय बन जायेगा : नीतीश कुमार

– पांच साल के कार्यकाल में ही पीएम मोदी ने जितना काम किया है, उसकी लोग हमेशा चर्चा करते हैं। गरीबों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन, 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलना कोई मामूली बात नहीं है: नीतीश कुमार

– आज देश का यह माहौल बना है कि आतंकवाद के खिलाफ सभी लोग एकजुट हो गये हैं।मैं देश की सेना को सलाम करता हूं और माननीय मोदी जी को बधाई देता हूं: नीतीश कुमार

– पुलवामा हमले के बाद जिस तरह की कार्रवाई होती है उसके लिए सेना को सलाम करता हूं और पीएम मोदी को बधाई देता हूं: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

– देश में सामाजिक न्याय, सामाजिक सद्भाव को बनाये रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दलितों, पिछड़ों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाने के साथ-साथ उच्च वर्ग के गरीबों के हितों का भी ख्याल रखा है: रामविलास पासवान

– आज हमें इस बात की खुशी है कि जो काम 70 साल में नहीं हो सका,आपने 5 साल में कर दिखाया।आपने विभिन्न योजनाओं के जरिये 5 साल में ही करोड़ों गरीबों का जीवन स्तर ऊपर उठाया है: रामविलास पासवान

– रामविलास पासवान ने कहा, हमारे प्रधानमंत्री का सीना 56 इंच का नहीं बल्कि 156 इंच का है

– जब PM ने सफाईकर्मचारियों के पांव धोए तो हमारी आंखों से आंसू आ रहे थे: रामविलास पासवान

– मैं स्वागत करता हूं,उस प्रधानमंत्री का, जो युद्ध भी जानता है,शांति भी जानता है। जो सियोल शांति पुरस्कार भी जीतता है, पुलवामा का बदला भी लेता है।10 गीदड़ मिलकर एक शेर का मुकाबला नही कर सकते: सुशीली मोदी

– एयरपोर्ट पर बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सांसद चिराग पासवान, भूपेन्द्र यादव और मेयर सीता साहू ने पीएम की आगवानी की।

– संकल्प रैली मे शामिल होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना एयरपोर्ट पहुंचे।

– एनडीए की संकल्प रैली में शामिल होने पटना के गांधी मैदान पहुंचे लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान।

– भीड़ लगा रही ‘मोदी है तो मुमकिन है’ के नारे।

– गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम। मोबाइल चार्जर तक ले जाने की इजाजत नहीं। सुरक्षा के कड़ें इंतजाम होने के कारण धीरे-धीरे कराई जा रही लोगों की एंट्री।

– संकल्प रैली में शामिल होने के लिए सुबह से ही लोग पटना के गांधी मैदान पहुंचना शुरू हो गए।

पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में जैश के ठिकानों को भारतीय वायुसेना द्वारा ध्वस्त किये जाने और विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई के बाद प्रधानमंत्री की इस रैली को लेकर बिहार में खासा उत्साह है। एनडीए नेताओं का दावा है कि गांधी मैदान में आजादी के बाद की यह अबतक की सबसे बड़ी रैली होगी। शनिवार को बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने कहा भी कि भीड़ के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे। जदयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि राजधानी की सभी सड़कें रविवार को भीड़ की वजह से चलती नजर आयेंगी। चुनाव की घोषणा के पूर्व होने वाली इस रैली क�