UP Election 2022: BJP विधायकों में इस्तीफ़े का सिलसिला जारी,आज एकऔर मंत्री ने दिया इस्तीफा

Hdnlive|UP Election 2022: उत्तर प्रदेश (UP Election 2022) में भाजपा की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के इस्‍तीफे के बाद पार्टी छोड़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, उसमें अब औरैया जिले की बिधूना विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के एमएलए विनय शाक्य (MLA Vinay Shakya) का भी नाम जुड़ गया है. उन्‍होंने इस्‍तीफा देने के बाद कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य दलितों की आवाज हैं और वह हमारे नेता हैं. मैं उनके साथ हूं. इससे पहले आज सुबह उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद के भाजपा विधायक मुकेश वर्मा (Mukesh Verma) ने इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद मुकेश वर्मा ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे नेता हैं. वह जो भी फैसला लेंगे, हम उनका साथ देंगे.

बता दें कि इससे पहले विधायक विनय शाक्य लापता हो गए थे. इसके बाद उनकी बेटी ने दावा किया था कि उनके पिता का अपहरण किया गया है. हालांकि पुलिस ने अपने बयान में कहा था कि विधायक का अपहरण नहीं हुआ है. इसके बाद विनय शाक्य ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा था कि उनके अपहरण की बात गलत है. वह स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ हैं और समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले हैं. बिधूना से विनय शाक्य दो बार विधायक रह चुके हैं.

और मंत्री देंगे इस्‍तीफा!
इस बीच यूपी के आयुष मंत्री और सहारनपुर जिले से विधायक डॉ धर्म सिंह सैनी के इस्‍तीफे की भी चर्चा हो रही है. हालांकि अभी उनका आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. जानकारी में मुताबिक, वह समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं. बता दें कि डॉ धर्म सिंह सैनी 2007 से 2012 तक बसपा सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. अगर सैनी भाजपा से इस्‍तीफा देते हैं, तो यह उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ा धमाका होगा.

जानें सैनी का सफर
डॉ धर्म सिंह सैनी 2002 में सरसावा सीट से बसपा के टिकट पर पहली बार विधायक बने थे. इसके बाद 2007 में दोबारा सरसावा से बसपा के टिकट पर विधायक बने और बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री (बेसिक शिक्षा मंत्री) रहे. इसके बाद 2012 में तीसरी बार बसपा के टिकट पर ही नकुड़ से विधायक बने और लोक लेखा समिति के चेयरमैन रहे. इसके बाद 2017 में उन्‍होंने भाजपा में का दामन थाम लिया और नकुड़ से विधायक बने. वहीं, भाजपा ने उनको आयुष मंत्री के पद नवाज कर सम्‍मानित किया.