परसों से शुरू होगा 18 से ऊपर वालों का वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन की भारी किल्लत : केजरीवाल

नई दिल्ली (hdnlive)। देश के कई राज्यों में आज से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। दिल्ली सरकार ने सभी सेंटर्स पर आज से वैक्सीनेशन शुरू नहीं किया है। कुछ बड़े प्राइवेट अस्पताल जैसे मैक्स, अपोलो और बीएल कपूर अस्पताल आज से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं। वहीं दिल्ली सरकार के केवल एक सेंटर, सरस्वती विहार की आम आदमी पॉली क्लिनिक में आज से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आज यहां वैक्सीनेशन की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने यहां बताया कि दिल्ली सरकार के पास 4.5 लाख वैक्सीन आ गई हैं, जिसे सभी ज़िलों में बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में परसों सुबह से बड़े स्तर पर 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि मेरी सब लोगों से अपील है कि बिना रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के सेंटर्स पर न आएं।

राजधानी दिल्ली में जारी ऑक्सीजन की किल्लत पर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जाहिर की। सीएम केजरीवाल ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से बहुत परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली को एक दिन में 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, जबकि केंद्र की तरफ से हमें आवंटित की गई है 490 टन ऑक्सीजन। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसमें से भी कल दिल्ली को मात्र 312 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही मिल सकी। सीएम ने कहा कि हम हाथ जोड़कर केंद्र से अपील करते हैं कि दिल्ली को ऑक्सीजन की सप्लाई करें।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमें आज जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन मिल जाए, तो अगले 24 घण्टे में दिल्ली में 9 हजार ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगे। आपको बता दें आईसीयू की किल्लत से पहले से जूझ रही दिल्ली में अब ऑक्सीजन बेड्स की भी कमी होने लगी है। इधर, ऑक्सीजन की कमी से ही आज बत्रा हॉस्पिटल में 8 मरीजों की जान चली गई, जिनमें एक डॉक्टर भी शामिल हैं। अस्पताल ने ऑक्सीजन की कमी से सरकार को अवगत कराया था, लेकिन जब तक सप्लाई पहुंचती, काफी देर हो चुकी थी।