लिपस्टिक लगाने के ये फायदे

लिपस्टिक हमारे होंठों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही चेहरे को भी आकर्षक लुक देती है। यही वजह है कि एक्सपर्ट्स फेस और स्किन के मुताबिक ही लिपस्टिक का शेड चुनने की सलाह देते हैं। साथ ही वह इस बात पर भी जोर देते हैं कि लिपस्टिक के इन्ग्रीडियेंट्स के बारे में भी ध्यान से पढ़ना चाहिए ताकि आपके होंठों की सेहत बनी रहे।

क्या आप जानते हैं कि लिपस्टिक लगाने के कई फायदे भी होते हैं। जैसे यह आपके होंठों को यूवी रेज से बचाने के साथ ही उन्हें मुलायम भी बनाती है

स्माइल को खूबसूरत बनाती है

लिपस्टिक आपके लुक को भी काफी बदल देती है। सही शेड चुनने पर यह लिप्स को डिफाइन करती है और स्माइल को खूबसूरत बनाती है।

कॉन्फिडेंट और पावरफुल महसूस करती हैं

एक रिसर्च में सामने आया है कि लिपस्टिक लगाने वाली महिलाएं ज्यादा कॉन्फिडेंट और पावरफुल महसूस करती हैं। ऐसी महिलाओं को ज्यादा अट्रैक्टिव भी माना जाता है।

सशक्त भी महूसस करवाती है

लिपस्टिक का मनोवैज्ञानिक असर भी होता है। इसे एक अच्छा मूड लिफ्टर माना जाता है। साथ ही लिपस्टिक महिलाओं को ज्यादा सशक्त भी महूसस करवाती है, जो कठिन समय से उबरने में मदद करता है।

सेक्सी लुक देती है

लिपस्टिक आपको सेक्सी लुक देने में भी मदद करती है। ड्रेस के साथ ब्राइट या ब्ल्ड रेड कलर की लिपस्टिक सेन्शुअल अपील देती है।