Ludhiana Encounter : पुलिस और गैंगस्टरों के बीचमुठभेड़ 2 गैंगस्‍टर ढेर

hdnlive (Punjab) : Ludhiana Encounter पंजाब के लुधियाना में पुलिस और गैंगस्टरों के बीचमुठभेड़ हुई , जिसमें दो अपराधियों की मौत हो गई और पंजाब पुलिस का एक अधिकारी घायल हो गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इधर, लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने बताया कि दोनों गैंगस्टर संभावित जैन अपहरण मामले में वांछित थे. उसके पांच कर्मचारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वे सभी फिरौती और जबरन वसूली में शामिल थे। मारे गए बदमाशों के नाम शुभम और संजय बताए गए हैं.

होजरी व्यापारी संभव जैन बदमाशों ने अपहरण कर गोली मारी

पुलिसकर्मी ने कहा कि हमारी टीमें इन दोनों गैंगस्टरों की तलाश कर रही हैं. बुधवार को दोराही के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गई. एक एएसआई अधिकारी घायल हो गया. बदमाशों ने संभव जैन नाम के एक होजरी व्यापारी से पैसे वसूलने के लिए धमकी दी और फिर 18 नवंबर को उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद बदमाशों ने उसकी पत्नी को फोन पर धमकी दी और पैसे और गहने की मांग की। इस दौरान कारोबारी को करीब 2-3 घंटे तक कार में अगवा कर शहर में कई बार घुमाया गया. इसके बाद संभव जैन के पैर में गोली मारकर जगराओं पुल के पास फेंक दिया गया.

लुधियाना से भागे गैंगस्टर, हरिद्वार से कारोबारी की कार जब्त
पुलिस ने बताया कि बदमाश संभव जैन की कार में बैठकर वहां से भाग गए। जैन होजरी के मालिक संभव जैन नूरवाला रोड पर होजरी फैक्ट्री चलाते हैं। पुलिस तभी से उसकी तलाश कर रही है। पुलिस की कई टीमों ने छापेमारी कर इस कार और डाकुओं की लोकेशन का पता लगाया. यह कार केवल एक बार लुधियाना में देखी गई थी। पुलिस ने गाड़ी को पहले रोपड़ और फिर अंबाला में ढूंढा। इसके बाद जानकारी मिली कि कार उत्तराखंड के हरिद्वार में है। पंजाब पुलिस आसपास के कई इलाकों में इन गैंगस्टर्स की तलाश कर रही थी और इसके बाद उन्हें हरिद्वार में ढूंढ निकाला गया।