IPL 2019: लगातार 5 मैच हारी कोहली की टीम

आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के बूते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया. यह बैंगलोर की इस सीजन में लगातार पांचवीं हार है. रसैल ने केवल 13 गेंदों का सामना किया और 7 छक्‍के व एक चौका लगाकर नाबाद 48 रन की पारी खेली और विराट कोहली की टीम से जीत छीन ली. कोलकाता ने 5 गेंद रहते पांच विकेट से यह मैच जीत लिया. यह कोलकाता की इस सीजन में चौथी जीत है और वह अंक तालिका में टॉप पर चली गई है.

कोलकाता को जीत के लिए आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 53 रन चाहिए थे और आंद्रे रसेल व शुभमन गिल मैदान में थे. यहीं से मैच ने पलटा खाया. मोहम्‍मद सिराज ने यह ओवर किया. पहली दो गेंदों से कोई रन नहीं आया. इसके बाद तीसरी गेंद पहले वाइड रही और फिर नोबॉल रही. नोबॉल को रसैल ने छह रन के लिए भेज दिया. साथ ही सिराज की इस मैच में यह दूसरी बीमर(गले की ऊंचाई पर फुलटॉस) थी ऐसे में अंपायर ने उन्‍हें गेंदबाजी से हटा दिया. उनकी जगह मार्कस स्‍टोइनिस पर ओवर पूरा करने की जिम्‍मेदारी आई. उनकी पहली दो गेंदों को रसैल ने छह रन के लिए भेज दिया. बाकी की दो गेंद पर दो रन आए. इस तरह से 18वें ओवर में 23 रन बने. अब 12 गेंद में कोलकाता को 30 रन चाहिए थे.

विराट कोहली ने मचाया कोहराम, तूफानी फिफ्टी से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

19वें ओवर के लिए विराट कोहली ने गेंद टिम साउदी को थमाई. शुभमन गिल ने पहली गेंद पर एक रन लेकर रसैल को स्‍ट्राइक दी. इसके बाद रसैल ने मोर्चा संभाला और लगातार तीन छक्‍के जमाए. इसके बाद उन्‍होंने ओवर की पांचवीं गेंद को चार रन के लिए भेज दिया. 19वें ओवर की आखिरी गेंद को भी 6 रन के लिए उड़ाकर रसैल ने स्‍कोर बराबर कर दिया. इसी के साथ बैंगलोर की मैच जीतने की सारी उम्‍मीदें धूल में मिल गई.

उथप्पा का विकेट 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा. अगले ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर लिन का कैच छोड़ दिया. लिन इस जीवन दान को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और अगले ओवर में नेगी ने 108 के कुल स्कोर पर बोल्ड कर दिया. लिन ने 31 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए.

सिराज ने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर नीतीश राणा (37) का कैच भी छोड़ा लेकिन राणा अगली ही गेंद पर अतिरिक्त खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन के हाथों लपके गए. अगली गेंद पर कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक (8) पगाबाधा करार दे दिए गए. इस पर उन्होंने रिव्यू लिया जो सफल रहा और कार्तिक बच गए.

राणा के जाने के बाद से बेंगलोर की चिंताएं कम नहीं हुई थी क्योंकि कोलकाता के तूफानी बल्लेबाज रसेल ने मैदान पर कदम रख लिया था. कोलकाता को 24 गेंदों पर 66 रनों की दरकार थी और उम्मीदें कार्तिक तथा रसेल से थीं. कार्तिक (19) को नवदीप सैनी ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन भेज दिया था, लेकिन इसके बाद रसेल ने मैच का पासा पलट दिया.

इससे पहले कप्तान विराट कोहली (84) और डिविलियर्स (63) की तूफानी पारियों की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 206 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. कोलकाता ने टॉस जीतकर बेंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जवाब में बेंगलोर ने स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 205 रन टांग दिए. इस संस्करण में यह बेंगलोर का अभी तक का सर्वोच्च स्कोर भी था.

जीत के लिए उतावली बेंगलोर मैच में शुरू से बेहतर नजर आई. कप्तान कोहली के साथ पार्थिव पटेल (25) ने टीम को मनमाफिक शुरुआत दी. छह ओवर में इस जोड़ी ने 50 का आंकड़ा पार कर लिया. पार्थिव स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दे रहे थे तो वहीं कोहली अपने स्ट्रोक लगा रहे थे. नीतीश राणा ने इस साझेदारी को आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर तोड़ा. पार्थिव 64 के कुल स्कोर पर पगबाधा आउट करार दिए गए.

लेकिन, इसके बाद कोलकाता के गेंदबाजों की परेशानी शुरू हो गई. विश्व के दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कोहली और डिविलियर्स मैदान पर थे. इन दोनों ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी की और तेजी से रन बटोरे. इन दोनों ने 10-15 ओवर के बीच 64 रन जोड़े. यह जोड़ी कोलकाता के लिए खतरनाक साबित हो रही थी और तेजी से रन बना रही थी. कुलदीप यादव ने कोहली को अपनी ही गेंद पर कैच कर इस साझेदारी को तोड़ा. 49 गेंदों की पारी में नौ चौके और दो छक्के मारने वाले कोहली का विकेट 172 के कुल स्कोर पर गिरा.

डिविलियर्स 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर 185 के कुल स्कोर पर सुनील नरेन का शिकार बने. उन्होंने 32 गेंदों की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए. अंत में मार्कस स्टोइनिस ने 23 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को 200 को पार पुहंचाया. आखिरी के पांच ओवरों में बेंगलोर ने 63 रन जोड़े.