गांधी जयंती के साथ बुजुर्ग दिवस पर पुलिस संघ ने राष्ट्रपति से लगाई गुहार

नई दिल्ली ( hdnlive)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती और अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए दिल्ली पुलिस सेवानिवृत अधिकारी एसोसिएशन ने भारत के राष्ट्रपति महोदया से अनुरोध किया है कि बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों द्वारा इस लोकतांत्रिक देश हिंदुस्तान में जन्मभूमि भारत माता को भ्रष्टाचारियों की दास्ता से मुक्ति दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए पूर्व में सौंपे गए ज्ञापन पर तुंरत विचार करना चाहिए। एसोसिएशन के अध्यक्ष छिद्दा सिंह रावत ने एक बयान में कहा कि सेवानिवृत होने के बाद भी अपने देश वासियों की निष्पक्ष सेवा सुरक्षा हेतु दिए गए अनुभवी सुझावों से कई बार केंद्रीय गृह मंत्रालय को अवगत कराया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि इस बाबत आपका अनमोल समय में से बस कुछ मिनट का समय निश्चित करवाने के लिए अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर पुनः आपको आग्रह किया जा रहा है और एक अनुशासित देशभक्ति की भांति इस बैठक में पुलिस वालों की सालों से लंबित समस्याओं से अवगत कराने की कोशिश की जाएगी। आशा है आप हमें वर्तमान समय के हालात को देखते हुए और बुजूर्ग होने के कारण बुजुर्ग दिवस पर ही इस मांग को पूरा करने की यथोचित संबंधित विभागों को निदेर्श देने की कृपा करेंगे।