पहले के सांसद चुनाव में आते थे, बाकी दर्शन नहीं होते थे – योगी


स्वामीनाथ शुक्ल । Hdnlive
अमेठी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm Yogi adityanath ) ने कहा कि अमेठी को तीस साल से जानता हूं। पहले के सांसद चुनाव में आते थे। बाकी अमेठी में कभी दर्शन नहीं होते थे। जिससे अमेठी बहुत पीछे छूट गया था। लेकिन स्मृति ईरानी (smriti Irani) विकास की नई नई योजनाओं को लेकर 10 से 15 दिन में अमेठी आती रहती है। स्मृति ईरानी के एतिहासिक कार्यों से अमेठी की नई पहचान बन चुकी है।

अमेठी में खिलाड़ियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे

IMG 20231014 WA0012

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अमेठी में खिलाड़ियों के सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। योगी ने कहा कि स्मृति ईरानी के सांसद चुने जाने के बाद अमेठी की तस्वीर बदल चुकी है।पचास साल का काम साढ़े चार साल में पूरा किए है। पहले खेल एक सपना था। लेकिन खेल के मामले में अमेठी ने सभी को पीछे छोड़ दिया है। अमेठी के एक लाख 11 हजार खिलाड़ियों ने एक साथ विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किए हैं। इसमें आठ हजार खिलाड़ी पुरस्कार विजेता की सूची में है।इतनी भारी संख्या के बाद भी सामान्य पुरस्कार नहीं है।चार खिलाड़ियों को दो लाख 21 हजार रुपए के हिसाब से दिए गए हैं।चार को एक लाख 11 हजार रुपए दिए गए हैं। मोटरसाइकिल,फ्रिज, वाशिंग मशीन, टैबलेट, मोबाइल, टीबी आदि बड़े बड़े कीमत वाले उपहार दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चीन में भारत के खिलाड़ियों ने 107 मेडल जीते हैं। इसमें 25 फीसदी मेडल उत्तर प्रदेश के नाम है। उन्होंने कहा कि मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को तीन करोड़ रुपए और डिप्टी एसपी की नौकरी देगे। पांच सौ खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दे चुके हैं। योगी ने कहा कि अब खिलाड़ियों को रोजी रोजगार के लिए भटकने की जरूरत नहीं है। खेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की

IMG 20231014 WA0013

अमेठी के एतिहासिक खेल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत खुश हैं। प्रधानमंत्री के पास समय नहीं है। फिर भी अमेठी के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने के लिए सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की है। सभी ने संदेश सुना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सात सौ करोड़ रुपए की 879 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किए। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मोदी और योगी के आने के बाद अमेठी के 1लाख 23 हजार घरों को बिजली कनेक्शन मिले हैं। पहले अंधेरे में रहते थे।शत प्रतिशत घरों और लड़कियों को स्कूलों में शौचालय बने हैं। पहले लड़कियों के स्कूल में शौचालय तक नहीं थे। पहले मनरेगा में तीन फीसदी लोगों को रोजगार मिलता था। अब दो लाख लोगों को रोजगार मिले है।

स्थानीय नेताओं की पोल नहीं खुली

IMG 20231014 WA0011

अमेठी में सांसद और सांसद का काम दोनों नहीं दिखता था। मेडिकल कॉलेज के नाम जमीन लेकर आशियाना बनाए गए थे।40 साल का काम चार साल में पूरा किए है। एक लाख 11 हजार खिलाड़ियों ने पचास हजार मेडल जीते हैं।इस मंच पर सांसद मनोज तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, राज्य सरकार के तीन मंत्री और आधा दर्जन विधायक मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री के अपर सचिव विजय गुप्ता खिलाड़ियों और जनता दोनों के लिए सराहनीय व्यवस्था की थी। जिससे कौहार में अपार भीड़ जमा थी। लेकिन जिम्मेदार नेता हर एक विधानसभा से 25 हजार भीड़ लाने का लक्ष्य बताने वाले खुद हजारों में सिमटते नजर आए। एक जिम्मेदार पदाधिकारी ने बताया कि कई जिम्मेदार अपने लक्ष्य पर खरे नहीं उतरे। लेकिन भीड़ बहुत जमा थी। जिससे स्थानीय नेताओं की पोल नहीं खुली।