Fame Finders 2023: बिज़नेस कांफ्रेंस और अवार्ड्स समारोह में देश भर के कॉरपोरेटर, बाजार एक्सपर्ट व बैंकर्स ने भाग लिया

Hdnlive | Fame Finders 2023: फेम फाइंडर्स द्वारा 2023 बिज़नेस कांफ्रेंस और अवार्ड्स का आयोजन दिल्ली स्तिथ इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया गया। दिनभर चले इस समारोह में देशभर से वक्ताओं, नीति निर्माता, व्यापारी, निवेशक और प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह का मुख्य उदेश्य भारत में हो रही जी20(G20) बैठक को प्रमोट करना व बिज़नेस वर्ग के योगदान पर चर्चा हुई।

भारत को मिली G20 सम्मेलन की अध्यक्षता को देखते हुए फेम फाइंडर्स ने इसको प्रमोट करने के लिए समारोह का आयोजन किया। समारोह में मुख्य अतिथि श्री राजमणि पटेल – संसद सदस्य (राज्यसभा) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और बतौर प्रख्यात वक्ता के रूप में सीए दीनदयाल अग्रवाल – संस्थापक, सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन, सीए तरूण शर्मा – मेंटर- स्टार्टअपइंडिया, आईआईटी, जामिया, डॉ. अनूप मित्तल – निदेशक, ग्रीन प्लैनेट और अध्यक्ष, ईसीसीआई, श्री मनोज दुबे – एमडी, डिलाइट ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड, डॉ. कैलाश बिहारी सिंह – मैनेजमेंट गुरु, श्री प्रज्ञात दिग्वेदी – संस्थापक, अल्बेडो, डॉ. भूपेन्द्र क्र. सिंह – निदेशक सीआईआई और पूर्व सलाहकार, विदेश मंत्रालय, सीए संजय लाभ – संस्थापक, टेकप्रो अकाउंटिंग प्राइवेट लिमिटेड, बिनोद कुमार सिंह – संस्थापक, एम फ्यूल कार्ट प्राइवेट। लिमिटेड, रवि आर कुमार – सीईओ, नो द पल्स इंटरनेशनल (यूएई), पारिजात सिन्हा – निदेशक, बेशोर कंसल्टिंग, निशिथ सिन्हा – वरिष्ठ बिजनेस पत्रकार, प्रो. (डॉ.) राम सिंह – प्रोफेसर, आईआईएफटी भारतीय विदेश व्यापार संस्थान, नवेंदु के भारद्वाज – उपाध्यक्ष, एपीएआर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वाईपी सिंह – अध्यक्ष, इंडियन नर्सिमेन एसोसिएशन, निशांत कृष्णा – उद्योगपति, डॉ आनंद शुक्ला, निदेशक एसजीपीटी, अस्पताल (सत्र की अध्यक्षता करेंगे), शिव कुमार – संस्थापक, ड्रिंग हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, डॉ. संजय लाभ – ऑर्थोडॉन्टिस्ट, डेंटल सर्जन और इंडियन डेंटल एसोसिएशन के मानद सचिव, गौरी शंकर साहू – एमडी, केपीएम हेल्थकेयर और भारतीय जनता पार्टी के नेता, पूरव गुप्ता – व्यक्तित्व विकास विशेषज्ञ और प्रभावशाली व्यक्ति, स्तुति सिन्हा – निदेशक, आयाम फाउंडेशन, मनीषा नागरथ – संस्थापक, मनीषा नागरथ स्टाइलिंग एंड कंसल्टेशन, श्री संतोष मिश्रा – सीईओ, शिष्ठ कैपिटल, विनीता – सीईओ, विविफाई, एचआर इंडिया, संदीप गुप्ता – चेतना प्रवर्धक,, प्रशिक्षक और वक्ता, डॉ. अरुणिमा कुमारी, निदेशक, मैक्सटेक प्राइवेट लिमिटेड, मनीष कुमार सिन्हा – निदेशक, ईडीआरएफ, भोलानाथ दास – स्कूल ऑफ डे ट्रेडर्स के मुख्य, शोधकर्ता, प्रणीत श्रीवास्तव – एमडी, एबेक्स सर्विसेज और शांभवी मेटल अलॉय, सीए शंकर अंदानी – चार्टर्ड अकाउंटेंट, संस्थापक, साई एंड कंपनी, सीए नरेश बंसल – अध्यक्ष, आर के ग्रुप, ऑफ एजुकेशन, डॉ. रामवीर सिंह – सहायक। प्रोफेसर, पीजीडीएवी, प्रो. (डॉ.) दिव्या तंवर – प्रसिद्ध शिक्षाविद्, पुस्तकों की एक श्रृंखला की लेखिका मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023 07 16 at 5.47.01 PM 1

साथ ही साथ अरविंद कुमार – अध्यक्ष, मैक एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड, मोहित राणा – सीईओ इन्फोमेरिक्स एनालिटिक्स एंड रिसर्च, सियारा – संस्थापक, एफएबी लुक्स, डॉ. मदन लाल कौशिक – प्रोफेसर और निदेशक, आदर्श विजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज, शोभित यूनिवर्सिटी, रोहित खन्ना – ट्रेनर, फैसिलिटेटर और प्रशिक्षक, सूरज पांडे, मोहम्मद शाह आलम, अरविंद त्यागी – संस्थापक, गंतव्य संस्थान आदि को अवार्ड्स से सम्मानित भी किया गया। समारोह का आयोजन रीना मेहरा, मानवेन्द्र कुमार, स्तुति सिन्हा, मनोज जोशी व फेम फाइंडर्स मीडिया की टीम ने किया।