स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में सेना भर्ती रैली शुरू

स्वामीनाथ शुक्ल | Hdnlive

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(Smriti Irani) के संसदीय क्षेत्र अमेठी में सेना भर्ती रैली(Army recruitment rally) शुरू हो गई है। जिससे विभिन्न जिलों के हजारों नव जवान अमेठी के रैन-बसेरों में डेरा डाल दिए हैं। भर्ती रैली स्थल के आसपास खाने पीने की नई नई दुकानें गुलजार हो गई है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दस दिनों की भर्ती रैली को सकुशल संपन्न कराने के लिए सेना और जिला प्रशासन के अफसर सामूहिक रूप से जुटे हैं। अमेठी भर्ती रैली के कर्नल एसके मोर ने बताया कि तेरह जिलों के अभ्यर्थियों को अलग-अलग दिनों में भर्ती प्रक्रिया के लिए बुलाया गया है। रोजाना एक हजार उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में शामिल किए जाएंगे।

मोर ने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में मंगलवार की सुबह तीन बजे से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिससे अभ्यर्थी सोमवार से ही अमेठी में डेरा डाले हुए हैं। अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में पहुंचने के लिए सांकेतिक निशान बनाएं गए हैं। आने जाने के लिए परिवहन सेवा बढ़ाई गई है। दलालों की धड़पकड़ के लिए सादी वर्दी में सेना के जवान और खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई है। सेना भर्ती रैली में जीडी, क्लर्क, टेक्निकल और ट्रेड्समैन की भर्ती के लिए अमेठी, रायबरेली, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संतकबीरनगर, सुल्तानपुर और सिद्धार्थ नगर के अभ्यार्थी शामिल होने के लिए बुलाएं गए हैं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अपर सचिव विजय गुप्ता ने बताया कि अमेठी सांसद के प्रयास से 32 साल बाद सेना भर्ती रैली वापस लौटी है। वरना अमेठी में सेना भर्ती रैली बंद हो गई थी। लेकिन स्मृति ईरानी के प्रयास से सेना में रोजगार के अवसर खुले हैं। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान अमेठी में सेना भर्ती कार्यालय खुला था। लेकिन राजीव गांधी की मौत के बाद से भर्ती रैली बंद हो गई थी।