अर्शदीप,आवेश के शानदार गेंदबाजी, शेर्यस – सुदर्शन के फिफ्टी के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया

अरबिन्द कुमार / hdnlive sports desk

नई दिल्ली : india vs south africa Odi T20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का शानदार प्रदर्शन के बाद वनडे सीरीज का आगाज भी धमाकेदार हुआ। अर्शदीप सिंह और आवेश खान के आगे पूरी साउथ अफ्रीका टीम 116 रन पर ही सिमट गयी। अर्शदीप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किये तो आवेश खान ने 4 विकेट अपने नाम किये और कुलदीप यादव 1 विकेट लेने में सफल हुऐ। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पारी की शुरुवात में ही अर्शदीप ने ओपनर हेंड्रिक्स को खता भी नहीं खोलने दिया।

साउथ अफ्रीका के आधे से ज्यादा बल्लेबाज ढाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। साउथ अफ्रीका की टीम के 3 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। भारत के पेसर अर्शदीप सिंह साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में 5 विकेट लेने वाले पहले पेसर बने। वही आवेश खान ने भी 4 बल्लेबाज को सस्ते में पवैलों का रास्ता दिखाया। अफ्रीका ने फेहलुकवायो 33 रन के दम पर 100 का आकर पार कर पाया। अफ्रीका के तरफ से मात्र 3 बल्लेबाज टोनी दे ज़ोरज़ 28 रन , मारक्रम 12 रन , फेहलुकवायो 33 ही डबल, डिजिट में रन बना सके।. कुलदीप यादव ने अंत में अपने नाम आखिरी विकेट लेकर अफ्रीका को 116 रन पर समते दिया।

सुदर्शन का शानदार रहा डेब्यू मैच

sai sudharsan fifty


साई सुदर्शन ने डेब्यू मैच में भारत की तरफ से ओपनिंग करने आए और आते ही छा गए और अर्धशतक बना कर नाबाद पेविलियन लौटे। सुदर्शन ने शेर्यस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और भारत को जीत दिलाया। शेर्यस अय्यर ने शानदार 52 रन बना कर आउट हुऐ तो वही साई सुदर्शन ने 43 गेंदों पर 9 चौको की बदौलत 55 रन बनाये । दोनों बलबाजो की शानदार परियों की बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर 1-0 से बढ़त हासिल कर लिया।