Cricket Update : हार्दिक पंड्या की वापसी , रोहित की कप्तानी पर क्या बोले जय शाह?

नई दिल्ली Hndlive | Sports Desk

Cricket Update : दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक टीम इंडिया के अहम ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गए. भारतीय टीम के लिए हार्दिक एक अहम खिलाड़ी ही नहीं बल्कि टी20 में टीम के कप्तान भी हैं. लेकिन आगामी टी20 वर्ल्ड कप में कप्तानी के लिए रोहित शर्मा पर कयास लगाए जा रहे हैं. हिटमैन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद छोटे प्रारूप कप्तानी नहीं की है. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कैप्टैंसी को लेकर क्या प्लान है और हार्दिक पंड्या कब वापसी कर सकते हैं, इन दोनों सवालों के उत्तर बीसीसीआई (Jay Shah) के सचिव जय शाह ने दे दिए हैं.

आईपीएल है और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज

वुमेन प्रीमियर लीग के ऑक्शन के चलते 9 दिसंबर को माहौल गर्म रहा. इस दौरान जय शाह ने मेंस क्रिकेट टीम के बारे में भी अपने विचार सामने रखे. उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कहा, ‘अभी स्पष्टता की क्या आवश्यकता है? टी20 वर्ल्ड कप जून में शुरू हो रहा है, हमारे पास उससे पहले आईपीएल है और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज है. हम दैनिक आधार पर इसकी निगरानी कर रहे हैं. वह एनसीए में ही है और काफी मेहनत कर रहे हैं. जैसे ही वह फिट होंगे हम आपको उचित समय पर बता देंगे. अफगानिस्तान श्रृंखला से पहले भी फिट हो सकते हैं.’

कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी

Suryakumar hdnlive

टीम इंडिया टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच चुकी है. टी20 सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से हो जाएगा. इस सीरीज में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी. स्काई एंड कंपनी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त दी. अब देखना दिलचस्प होगा सूर्या साउथ अफ्रीका को उसके घर में मात देने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.