Indian Oil में 12 पदों पर वैकेंसी

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने रिसर्च ऑफिसर के 12 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों को गेट परीक्षा 2019 के आधार पर भरा जाएगा। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2019 है। रिक्तियों से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं :

रिसर्च ऑफिसर, पद : 08 (अनारक्षित : 02)

योग्यता : न्यूनतम 65% अंकों के साथ केमिकल टेक्नोलॉजी/पेट्रोकेमिकल एंड पेट्रोकेमिकल्स रिफाइनरी इंजीनियरिंग/रिफाइनिंग एंड पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग/पेट्रोलियम साइंस एंड टेक्नोलॉजी/केमिकल प्रोसेस डिजाइन/प्रोसेस डिजाइन इंजीनियरिंग/कम्प्यूटर एडेड प्रोसेस एंड इक्विपमेंट इंजीनियरिंग/केमिकल इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक डिग्री प्राप्त हो।

– साथ ही केमिकल टेक्नोलॉजी/पेट्रोकेमिकल एंड पेट्रोकेमिकल्स रिफाइनरी इंजीनियरिंग/रिफाइनिंग एंड पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग विषय में बाई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो।

पोस्टिंग : रिफाइनिंग टेक्नोलॉजी, बेट्री एंड मॉडलिंग एंड…..

रिसर्च ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता : न्यूनतम 65% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक के साथ बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो।

रिसर्च ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता : न्यूनतम 65% अंकों के साथ फ्लूड एंड थर्मल इंजीनियरिंग/फ्लूड मेकेनिक्स इंजीनियरिंग/फ्लूड डायनामिक्स में एमई/एमटेक डिग्री प्राप्त हो। साथ ही मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक हो।

पोस्टिंग (उपरोक्त दो पद) : पाइपलाइन रिसर्च डिपार्टमेंट

रिसर्च ऑफिसर, पद : 02 (अनारक्षित : 01)

योग्यता : न्यूनतम 65% अंकों के साथ मेटलर्जिकल/कोटिंग/क्ररोशन इंजीनियरिंग/मिनरल/मटेरियल साइंस में मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

सूचना : उपरोक्त सभी पदों पर आवेदन करने के लिए गेट 2019 परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

पोस्टिंग : अप्लाइड मेटलर्जी डिपार्टमेंट

मासिक वेतन : 60,000 रुपये।

आयु सीमा : 30 जून 2019 को अधिकतम 28 वर्ष।

– आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट प्राप्त है।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन गेट 2019 परीक्षा में प्राप्तांक/ग्रुप डिस्कशन/इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया : वेबसाइट (www.iocl.com) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर नीचे की ओर करियर सेक्शन के तहत दिए लेटेस्ट जॉब ओपनिंग पर क्लिक करें।

– क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां शीर्षक Recruitment of Engineers/Officers/Research Officers and Assistant Officers (Quality Control) through GATE-2019 – REVISED के आगे पीडीएफ आइकन पर क्लिक करें।

– ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुलेगा।

– इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।

– इसके बाद विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

– आवेदन प्रक्रिया के दौरान ध्यान रहे कि फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेजों को विज्ञापन में दिए गए निर्धारित साइज में ही अपलोड करें।

– आवेदन पत्र को सब्मिट करने से पहले एक बार उसमें दर्ज की गई जानकारियों को पुन: पढ़ लें और जो भी बदलाव करने हैं कर लें।

– सब्मिट होने के बाद आवेदन पत्र में दर्ज जानकारियों में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

– पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद आवेदन पत्र को सब्मिट कर दें और इसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण तिथि :

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 मार्च 2019

अधिक जानकारी यहां :

फोन : 8754000913/8754000937

ई-मेल : recruit2019@indianoil.in

वेबसाइट : www.iocl.com