बिशन सिंह बेदी : VIP इलाकों में शायद लोग देते हैं ज्यादा बिजली बिल

दिल्ली सरकार ने हाल में ऐलान किया था कि एक घंटे से ज्यादा के अघोषित बिजली कटौती पर संबंधित उपभोक्ताओं को मुआवजा मिलेगा। मुआवजे का उद्देश्य शायद यह था कि बिजली वितरण कंपनियां 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें और उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लें। लेकिन सरकार के इस फैसले का जमीन पर कोई खास असर नहीं दिख रहा। भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान बिशन सिंह बेदी का ट्वीट इसका तस्दीक करता है।

बेदी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘बिजली को गए हुए करीब 24 घंटे होने को हैं…मुझे लगता है कि वीआईपी इलाकों में लोग हम आम वरिष्ठ नागरिकों के मुकाबले प्रति यूनिट ज्यादा देते हैं। BSES का रवैया शर्मनाक है, जब फोन किया जाता है तो वे उठाते ही नहीं हैं। पूरी तरह से संवेदनहीन राजधानी जिसे दिल्ली कहा जाता है।’