रेल भवन में कोरोना के 2 और संक्रमितों से आंकड़ा पहुंचा 30 पर, 23 को किया होम क्वॉरेंटाइन

नई दिल्ली। रेल भवन में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों के दो और मामले सामने आने से यह आंकड़ा 30 तक पहुंच गया है। रेलवे बोर्ड के इन अधिकारियों के संपर्क में आए 23 कर्मचारियों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए घर भेज दिया गया है।

रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि रेल भवन के प्रथम तल पर स्थित कार्यालय में एसओ के पद पर कार्यरत महिला अधिकारी की बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना संक्रमित अधिकारी अंतिम बार 16 जून को रेल भवन मैं ड्यूटी पर आई थीं। उनके संपर्क में आये प्रथम और द्वितीय तल पर कार्यरत कुल 10 कर्मचारियों को 30 जून तक के लिए होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई है।

प्रथम तल पर स्थित कार्यालय में एएसओ के पद पर कार्यरत अधिकारी की भी बुधवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोरोना संक्रमित अधिकारी अंतिम बार 17 जून को रेल भवन मैं ड्यूटी पर आये थे। उनके संपर्क में आये कुल 13 कर्मचारियों को स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई है। वह एक जुलाई तक घर पर ही रहेंगे।