बीजेपी अध्यक्ष ने माना, यूपी उपचुनाव में सपा-बसपा के साथ आने से हुई हार

amit shah

नई दिल्ली | बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात को स्वीकार किया है कि उत्तर प्रदेश में 2 सीटों के लिए हुए लोकसभा उपचुनाव में हार का कारण सपा और बसपा की चुनावी रणनीति है जिसके तहत दोनों साथ आ गए हैं। एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में शाह ने कहा कि हार के कारणों का विश्लेषण करने के लिए एक पैनल बना दिया गया है और 2019 में 50 प्रतिशत वोट बीजेपी को मिलेंगे।

 अमित शाह ने कहा, ‘हमें हार का सामना इसलिए करना पड़ा क्योंकि आखिरी वक्त में सपा और बसपा साथ आ गए।’ उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा की यह चाल कामयाब नहीं होने वाली है। शाह ने कहा, ‘बात की जा रही है कि दो सीट बीजेपी हार गई। कांग्रेस ने संसद भवन परिसर में मिठाई बांटी। लेकिन इसपर कोई बात नहीं कर रहा है कि हमने उनसे 11 राज्य ले लिए। कोई त्रिपुरा की बात नहीं कर रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘ध्यान रखना चाहिए कि उपचुनाव स्थानीय मुद्दों पर आधारित होते हैं लेकिन आम चुनावों में वरिष्ठ नेता और बड़े मुद्दे ध्यान में रखे जाते हैं।’ बीजेपी अध्यक्ष से जब टीडीपी के साथ छोड़ने और शिवसेना के बिना चुनाव लड़ने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2014 में 11 पार्टियां साथ आई थीं। केवल एक ने साथ छोड़ दिया है। इससे NDA पर फर्क नहीं पड़ेगा।

पाकिस्तान की तरफ से लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन पर सवाल पूछे जाने पर शाह ने कहा, ‘एक-एक गोली का जवाब बम से दिया जाएगा। केवल यही समाधान है।’