योगी सरकार ने 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों को दिए 611 करोड़ रुपये

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के अकाउंट में 611 करोड़ से ज्यादा रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही इसका ऐलान किया था। कोरोना से निपटने के लिए जारी लॉकडाउन में सबसे ज्यादा मुश्किल दिहाड़ी मजदूरों को आ रही है। वे रोजमर्रा के चीजों के लिए जूझ रहे हैं। इससे पहले सीएम योगी ने 20 लाख से अधिक मजदूरों के खाते में 1 हजार रुपये भिजवाए।

सीएम आदित्यनाथ ने लखनऊ से एक क्लिक करके सभी साढ़े 27 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए। बता दें कि केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी है। बढ़ाई गई मजदूरी के तहत ही योगी सरकार न मनरेगा मजदूरों को पैसे ट्रांसफर किए।

विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मजदूरों से बात

इस दौरान सीएम योगी ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के मनरेगा मजदूरों से बात भी की। सीएम योगी ने मजदूरों का हाल जाना और उन्हें आश्वासन दिया कि घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार लोगों को तीन महीने का राशन-पानी मुफ्त में देगी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले प्रदेश के 20 लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए।

आज रात दिल्ली में रुकेंगे योगी, मजदूरों से करेंगे बात

सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली से लौट रहे प्रवासी मजदूरों का दुख-दर्द समझने के लिए नोएडा रवाना हो गए हैं। वह दिल्ली स्थित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करेंगे। योगी आज रात दिल्ली में ही रुकेंगे और कल मेरठ व गाजियाबाद का दौरा करेंगे। सीएम योगी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर आश्वासन दिया कि उनकी सरकार यूपी में रह रहे सभी दिल्ली वासियों का ध्यान रखेंगे। उन्होंने अपने पत्र में दिल्ली में रह रहे यूपी के लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और दूसर जरूरत का ध्यान रखने की उम्मीद जताई है।