पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने की एचडीएफसी में बिकवाली, शेयरों में गिरावट

चीन के सरकारी बैंक पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने देश की सबसे बड़ी होम लोन कंपनी एचडीएफसी के शेयरों की बिकवाली की है. बीएसई पर शेयरधारकों के मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, यह बिक्री अप्रैल से जून तिमाही के दौरान की गई है.

कंपनी की ओर से दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, पीपल्स बैंक ऑफ चाइना का नाम कंपनी के शीर्ष शेयरधारकों की सूची में नहीं था. यह सूची 30 जून तक के आधार पर तैयार की गई थी. हालांकि, 31 मार्च 2020 तक चीन के इस बैंक के पास एचडीएफसी के 1,72,92,909 शेयर या 1.01 फीसदी हिस्सेदारी थी.

बुधवार को जारी सूची के मुताबिक, कंपनी में म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी भी कम हुई है. यह मार्च तिमाही में 9.52 फीसदी थी, जो जून तिमाही में 9.44 फीसदी हो गई है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की हिस्सेदारी भी 70.88 फीसदी से 70.17 फीसदी रह गई है.  शुक्रवार को एचडीएफसी के शेयर 2.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1,890 रुपये के भाव तक फिसल गए थे, जबकि गुरुवार को यह शेयर 1,942 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. कंपनी के शेयर इस साल 21 फीसदी तक टूट चुके हैं.

मार्च तिमाही में एचडीएफसी का मुनाफा 21.97 फीसदी घटकर 2,233 करोड़ रुपये रहा था, जो बीते साल इसी तिमाही में 2,862 करोड़ रुपये था. कंपनी के मुनाफे में आई गिरावट की असली वजह डिविडेंड आय रही, जो सिर्फ दो करोड़ रुपये रही. एक साल पहले यह आय 537 करोड़ रुपये थी.