पाक ने हमारे सैन्य ठिकाने पर हमले की कोशिश कीः भारत

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में घुसकर जैश के 300 आतंकियों के मार गिराने से बौखलाए पाकिस्तान ने आज भारत के सैन्य ठिकाने को निशाना बनाने की कोशिश की। हालांकि भारतीय जवानों की सर्तकता के कारण पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया गया। इस कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के एक फाइटर जेट को मार गिराया।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ‘हमने विश्वसनीय सबूतों के आधार पर पाकिस्तान में जैश के ठिकानों पर हमला किया था। हमें जानकारी मिली थी कि जैश भारत में आतंकी हमला करना चाहता था। इसके खिलाफ भारत ने वायुसेना का इस्तेमाल किया था।’ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर भी थे।

रवीश ने अपने संक्षिप्त बयान में कहा, ‘पाकिस्तान ने हमारे सैन्य संस्थानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। हमने पाकिस्तान के प्रयास को असफल करते हुए उसके एक विमान को मार गिराया है। इस दौरान हमारा एक मिग 21 बाइसेन का एक पायलट मिसिंग है। पाकिस्तान ने कहा है कि पायलट उनके कब्जे में है। हम तथ्य की जांच कर रहे हैं।’

हमारा एक पायलट लापता-विदेश मंत्रालय

उन्होंने कहा, ‘भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान को डिटेक्ट किया और तुरंत जवाब कार्रवाई की। हमारे जवानों ने पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान को आकाश से पाकिस्तान की जमीन में नीचे गिरते देखा। इस संघर्ष में दुर्भाग्य से हमारा भी एक मिग 21 विमान नष्ट हो गया।’