फीफा विश्व कप: हार के बाद सऊदी अरब के खिलाड़ियों को मिलेगी सजा

फीफा विश्व कप-2018 के पहले मैच में रूस के हाथों मात खाने वाली सऊदी अरब टीम के कुछ खिलाड़ियों पर हार के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। रूस ने विश्व कप के ग्रुप-ए के मैच में सऊदी अरब को 5-0 से हरा दिया था। सऊदी अरब फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष अदेल इज्जात ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंन कहा, ‘हम हार से काफी निराश हैं।’

उन्होंने कहा, ‘यह परिणाम बेहद असंतोषजनक हैं, क्योंकि इससे हमारे द्वारा की गई तैयारियों का पता चलता है।’ उन्होंने कहा, ‘कई खिलाड़ियों पर जुर्माना लगेगा। इनमें गोलकीपर अबदुल्लाह अल मायूफ, स्ट्राइकर मोहम्मद अल सहलावी और डिफेंडर ओमर हवास्वी के नाम शामिल हैं।’

सऊदी अरब को अपने अगले मैच में उरुग्वे से 20 जून को रोस्टोव-ओन-डोन में भिड़ना है। उल्लेखनीय है कि रूस ने फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के पहले मैच में गुरुवार को लुजनिकी स्टेडियम में सऊदी अरब को 5-0 से हराकर जीत के साथ टूर्नमेंट का आगाज किया।

करीब 80000 दर्शकों और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में लुजनिकी स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में रूस ने पहले हाफ में दो और दूसरे हाफ में 3 गोल किए। मेजबान टीम के लिए डेनिस चेरिशेव ने 2 और यूरी गाजिंस्की, अर्तेम ज्यूबा एवं एलेक्जेंडर गोलोविन ने एक-एक गोल किए।