बिहार में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

BSPHCL (बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड) ने विभिन्न श्रेणी के 2050 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। बीएसपीएचसीएल ने विज्ञापन जारी कर असिस्टेंट ऑपरेटर, स्विच बोर्ड ऑपरेटर – II, जूनियर लाइन मैन और टेक्निशियन ग्रेड-IV के पदों पर आवेदन मंगवाए हैं। कंपनी ने ये आवेदन अपनी सहायक कंपनियों एमबीपीडीसीएल, एसबीपीडीसीएल और बीएसपीटीसीएल के लिए मंगाए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 8 अक्टूबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हर तरह के आरक्षण का लाभ बिहार राज्य के मूलनिवासियों को मिलेगा।

असिस्टेंट ऑपरेटर, पद : 300 (अनारक्षित-99) स्विच बोर्ड ऑपरेटर ग्रेड-II, पद : 1000 (अनारक्षित-330) जूनियर लाइनमैन, पद : 500 (अनारक्षित-165) टेक्निशियन ग्रेड-IV, पद : 250 (अनारक्षित-82)

योग्यताः मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं अथवा समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। इसके साथ ही नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी)/स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (एससीवीटी) से मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।

उम्र सीमाः सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए। इस श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 40 साल है। वेतनः सभी पदों के लिए वेतन 9,200 से 15,5010 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। आवेदन करने और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए BSPHCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।