भारत के दबाव में झुका पाकिस्तान, आतंकी संगठनों के खिलाफ एक्शन का बनाया प्लान

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा है. आतंकियों को पनाह और आतंकवाद को अपनी सरजमीं पर फलने-फूलने देने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ दुनिया के कई देश एकजुट हो रहे हैं. अमेरिका, यूके और फ्रांस ने भारत के पक्ष में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जैश सगरना मसूद अजहर पर बैन लगाने के लिए प्रस्ताव भी पेश कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तान का कहना है कि वह जैश समेत सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकता है. इसके लिए पाकिस्तान ने नेशनल एक्शन प्लान (NAP) तैयार किया है.

पााकिस्तानी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान के तहत पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकियों की मदद करने के आरोप में करीब 53 संगठनों पर रविवार को रोक लगाई गई है. यह कार्रवाई विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के उस ऐलान के बाद की गई है, जिसमें उन्होंने अपनी जमीन का किसी भी देश के खिलाफ आतंकवाद के लिए इस्तेमाल नहीं होने देने की बात कही थी. उन्होंने यह भी दावा किया था कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को सरकार ने कब्जे में ले लिया है.