लॉन्च हुआ दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट TV

टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते क्षेत्र में आये दिन कंपनियां नए प्रोडक्ट लॉन्च कर रही हैं. ऐसे में सैमी इनफॉर्मेटिक्स (Samy Informatics) ने भारतीय बाजार दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट एंड्रॉयड LED TV लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत सिर्फ 4,999 रुपये तय की गई है. इस टीवी की सबसे खास बात ये है कि इसके ज्यादातर पार्ट भारत में मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के तहत बनाए गए हैं. फिलहाल आइए जानते हैं क्या है इसके फीचर्स.

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में वो सारे फीचर्स मौजूद हैं, जो एक महंगे स्मार्ट टीवी में होते हैं. बता दें कि इसमें इनबिल्ट वाई-फाई फीचर्स भी दिया गया है. यह टीवी 32 इंच की है और कंपनी के तरफ से 3 साल का वारंटी मिल रहा है. इसमें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो महंगे स्मार्ट टीवी मे देखने को मिलता है. यह टीवी 32 इंच का है. इसके अलावा इसमें 4 GB RAM और 512 MB स्टोरेज है. इसमें 2 USB पोर्ट, HDMI पोर्ट दिया गया है.
बता दें कि इस टीवी में फेसबुक, यूट्यूब ऐप पहले से ही मौजूद है लेकिन अगर आप इसके अलावा और भी कोई ऐप इंस्टॉल्ड करना चाहते हैं तो उसे डाउनलोड कर सकते हैं. याद रहे आप इसे बिना आधार कार्ड के नहीं खरीद सकते हैं और न इसे दुकान से खरीद सकते हैं
इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से सैमी ऐप डाउनलोड करना होगा, जहां आप इसे कैश ऑन डिलिवरी के तहत खरीद सकते हैं. लॉन्चिंग के दौरान कंपनी के डायरेक्टर अविनाश मेहता ने कहा कि इस टेक्नोलॉजी से साउंड क्वॉलिटी इंप्रूव होती है और इसे वॉच इवरिथिंग इन एचडी’ जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है.