सर्दियों में ऐसे रखें होठों की खास देखभाल

सर्दियों में आपकी त्वचा की तरह होठों को भी खास देखभाल की जरूरत होती है। सर्दियों में लिप्स भी ड्राई हो जाते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो ड्राई लिप्स के लिए पेट्रोलियम जेली, ग्लिसरीन और नारियल का तेल लगाना फायदेमंद माना जाता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही टिप्स जिनकी मदद से आप सर्दियों में अपने लिप्स को कोमल बना सकते हैं।

1. त्वचा की तरह होठों को भी हाइड्रेशन की जरूरत होती है। इसलिए सर्दियों में ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं, फ्रूट्स खाएं और हरी सब्जियां ले। इससे फटे होठों की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

2. जब भी घर से बाहर निकलें तो त्वचा की तरह होठों पर भी एसपीएफ लगा कर निकलें।

3. त्वचा पर रूखापन कम करने के लिए ग्लिसरीन एक अच्छा तरीका है। इसे आंखों के आस-पास और होठों पर भी लगाना चाहिए।

4. सर्दियों में रोज होठों पर नारियल का तेल लगाना चाहिए। इससे सर्दियों में होठ फटते नहीं हैं।

5. विटामिन ई युक्त लिप बाम भी एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा सोर्स है। इससे होठ कोमल बने रहते हैं।