सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी

नई दिल्ली (hdnlive)। शाहदरा के जगतपुरी इलाके में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर तीन युवकों से करीब 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। एक पीड़ित की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पीड़ित 31 वर्षीय मनोज वर्मा जगतपुरी इलाके में रहते हैं। मनोज अपने दोस्त तुषार के साथ कोचिंग सेंटर चलाते हैं। मनोज के अनुसार, साल 2019 में वह अपने दोस्त तुषार और इलाके के रहने वाले योगेश कपूर के साथ सरकारी नौकरी के लिए एक महिला से मिले।

महिला के साथ एक युवक भी था। महिला ने खुद को मंत्रालय में कार्यरत जबकि युवक ने खुद को शास्त्री भवन में प्रोटोकॉल अधिकारी बताया। दोनों ने पहले बड़ौदा हाउस, फिर एमसीडी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस दौरान उन्होंने तुषार और योगेश कपूर से डेढ़-डेढ़ लाख रुपये ले लिए। कुछ महीने बीतने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिली तो आरोपियों ने बताया कि लखनऊ के एफसीआई में जगह है। आरोपियों ने दोबारा तुषार से डेढ़ लाख और मनोज से पांच लाख रुपये ले लिए। मनोज को लखनऊ एफसीआई कार्यालय लेकर गए, जहां फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। बाद में ठगी की जानकारी हुई तो रुपये मांगने पर आरोपी धमकी देने लगे।