नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन में 42 वैकेंसी , जल्द करें आवेदन

(hdnlive) नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट और जूनियर अकाउंटेट के पदों पर कुल 42 वैकेंसी निकाली है। इनमें जूनियर असिस्टेंट के 30, सीनियर असिस्टेंट के 8 और जूनियर अकाउंटेंट के 4 पद हैं। इच्छुक उम्मीदवार natboard.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2021 से शुरू होगी। अंतिम तिथि 14 अगस्त तय की गई है।

जूनियर असिस्टेंट – 12वीं पास एवं कंप्यूटर का ज्ञान (विडों, नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम, लैप आर्किटेक्चर)

सीनियर असिस्टेंट – ग्रेजुएशन डिग्री।

जूनियर अकाउंटेंट – मैथ्स या स्टैटिस्टिक्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री। वहीं एनबीई द्वारा निर्धारित नियमानुसार कॉमर्स में ग्रेजुएशन होना चाहिए।

आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष।

एससी, एसटी वर्ग को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

लिखित ऑनलाइन परीक्षा की तिथि 20 सितंबर 2021 तय की गई है।

परीक्षा

परीक्षा दो चरणों में होगी। पहला चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा का होगा। इसमें 200 मल्टीपल च्वॉइस प्रश्न होंगे। ये 200 अंकों का होगा। परीक्षा की अवधि 180 मिनट होगी।

नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा। दूसरे चरण की परीक्षा भी कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी।

आवेदन फीस

सामान्य व ओबीसी – 1500 + 18% जीएसटी

एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला – कोई शुल्क नहीं।