Combined Medical Services के लिए 5 मई से शुरू होंगे आवेदन

(hdnlive) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कम्बाइंड मेडिकल सर्विसेस (CMS) परीक्षा 2021 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, सीएमएस परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन 5 मई 2021 को जारी किया जाएगा। यूपीएससी सीएमएस परीक्षा के जरिए सरकार के विभिन्न विभागों में मेडिकल ऑफिसरों की भर्ती की जाती है। रिपोर्ट्स के अनुसार आयोग ने यूपीएससी सीएमएस परीक्षा से संबंधित तिथियां समेत कई जरूरी बातें का खुलासा कर दिया है।

यूपीएससी सीएमएस परीक्षा की महत्वपर्ण तिथियां :

सीएमएस परीक्षा का नोटिफिकेशन जार होने की तिथि – 05 मई 2021

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि – 5 मई 2021

आवेदन की अंतिम तिथि – 25 मई 2021

सीएमएस परीक्षा की तिथि – 29 अगस्त 2021

ऐसे करें आवेदन :

यूपीएससी सीएमएस भर्ती परीक्षा 2021 में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वेबसइट पर दिख रहे लिंक Apply Online’ लिंक पर क्लिक कर 5 मई से आवेदन किए जा सकेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदकों को आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। इसके बाद कम्प्लीट आवेदन फॉर्म जमा कराना होगा।

रिक्तियों की संख्या –

आयोग की ओर से अभी कुल रिक्तियों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया। लेकिन पिछले वर्षों पर नजर डालें तो 2020 में 559 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था। वहीं 2019 में कुल 962 रिक्तियों लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था।

वेबसाइट – www.upsc.gov.in