Bank of Baroda में कई पदों पर नौकरियां,ऑनलाइन आवेदन करे

नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा(Bank of Baroda) ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. बैंक ने भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके तहत फाइनेंस हेड, इंटर्नल कंट्रोल एंड फाइनेंस गवर्नेंस हेड, इनवेस्टर रिलेशंस, डिप्टी हेड, इंटर्नल कंट्रोल एंड फाइनेंस गवर्नेंस, फाइनेंसियल अकाउंटिंग, वाइस प्रेसिडेंट बैलेंस शीट प्लानिंग और वाइस प्रेसिडेंट-प्रोडक्ट प्रॉफिटेबिलिटी सहित अन्य पदों पर भर्तियां होनी हैं. बैंक में जॉब के इच्छुक अभ्यर्थी बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है

शैक्षिक योग्यता-

हेड-बिजनेस फाइनेंस-हेड बिजनेस फाइनेंस पद के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 38 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन और एमबीए फाइनेंस होना चाहि. साथ में संबंधित फील्ड में करीब 15 साल का अनुभव भी जरूरी है.

हेड इंटर्नल कंट्रोल्स एंड फाइनेंस गवर्नेंस-आयु कम से कम 38 और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन और सीए/सीएमए होना जरूरी है. साथ में संबंधित फील्ड में करीब 15 साल का अनुभव भी जरूरी है.

हेड इनवेस्टर रिलेशंस-आयु कम से कम 38 और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन और सीए/एमबीए होना जरूरी है. साथ में संबंधित फील्ड में करीब 15 साल का अनुभव भी जरूरी है.

डिप्टी हेड फाइनेंसियल अकाउंटिंग-आयु कम से कम 35 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन और सीए होना जरूरी है. साथ में संबंधित फील्ड में करीब 08 साल का अनुभव भी जरूरी है.

वाइस प्रेसिडेंट-बैलेंस शीट प्लानिंग-आयु कम से कम 32 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन और सीए/सीएमए होना जरूरी है. साथ में संबंधित फील्ड में करीब 09 साल का अनुभव भी जरूरी है.

वाइस प्रेसिडेंट-प्रोडक्ट प्रॉफिटेबिलिटी-आयु कम से कम 32 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन और सीए/सीएमए/सीएफए/एमबीए होना जरूरी है. साथ में संबंधित फील्ड में करीब 09 साल का अनुभव भी जरूरी है.

वाइस प्रेसिडेंट – बीयू प्रॉफिटेबिलिटी एंड एक्सपेंस मैनेजमेंट-आयु कम से कम 32 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन और सीए/सीएमए/सीएफए/एमबीए होना जरूरी है. साथ में संबंधित फील्ड में करीब 09 साल का अनुभव भी जरूरी है.

आवेदन शुल्क

जनरल, इडब्लूएस और ओबीसी के लिए – 600 रुपये+ टैक्स+ पेमेंट गेटवे चार्ज

एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए-100 रुपये+ टैक्स+ पेमेंट गेटवे चार्ज