CBSE twelfth Result 2021: खत्म हुआ इंतजार, बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, ऐसे चेक करें

CBSE Class twelfth Result 2021(hdnlive) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं क्लास के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है और बोर्ड ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. सीबीएसई (CBSE) ने आज (30 जुलाई) दोपहर 2 बजे 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा की, जिसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है.

99.37% छात्र पास, लड़कियों ने मारी बाजी

सीबीएसई (CBSE) में इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्र पंजीकृत हुए थे. इस बार परिणाम (CBSE Class twelfth Result) में 99.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं और लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 99.67 है, जबकि 99.13 फीसदी लड़के पास हुए हैं. यानी लड़कियों का पास होने प्रतिशत 0.54 ज्यादा है.

65184 छात्रों का रिजल्ट घोषित नहीं

65184 से अधिक छात्रों का परिणाम आज घोषित नहीं किया गया है. बता दें कि कई स्कूल यातो गलत डाटा देते हैं या समय पर डाटा जमा नहीं करते हैं, इस कारण इन छात्रों का रिजल्ट नहीं आया है. इस छात्रों के परीक्षा परिणाम 5 अगस्त को जारी किए जाएंगे. वहीं 0.47 प्रतिशत छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी. 6149 छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी, जिनका आयोजन सितंबर में होगा.

इन स्कूलों का रिजल्ट 100 फीसदी

केंद्रीय विद्यालय (KV) और केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन (CTSA) के 100 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का पासिंग परसेंटेज 99.94 प्रतिशत है. इस साल सरकारी स्कूलों के 99.48 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि इंडिपेंडेंट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 99.22% रहा है.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) की वजह से इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन नहीं किया जा सका था. इसलिए सीबीएसई बोर्ड ने परिणाम (CBSE Board Result) को अंतिम रूप देने के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना अपनाई है.

इस फॉर्मूले पर तैयार किया गया है रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले पर तैयार किया गया है. 30:30:40 फॉर्मूला के तहत 10वीं की बोर्ड रिजल्ट के आधार पर 30 प्रतिशत मार्क्स, 11वीं के आधार पर 30 प्रतिशत मार्क्स और 12वीं के प्री बोर्ड के आधार पर 40 प्रतिशत अंक दिए गए हैं. 12वीं के रिजल्ट के लिए 10वीं के टॉप तीन विषय यानी जिन सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा नंबर आए हो. इसी तरह 11वीं के टॉप तीन विषय यानी जिन सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा नंबर आए हो. वहीं 12वीं क्लास में स्टूडेंट्स के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स लिए जाएंगे.

रिजल्ट से असंतुष्‍ट छात्रों के पास एग्जाम का ऑप्शन

सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट (CBSE Class twelfth Result) से अगर छात्र संतुष्ट नहीं होते हैं तो वो अपील कर सकते हैं और उन्हें परीक्षा देने का एक अवसर दिया जाएगा. हालांकि बोर्ड की ओर से इसको लेकर तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. केंद्र सरकार के अनुसार, कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर स्थिति अनुकूल होने पर ही छात्रों को परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा.

सीबीएसई की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट (CBSE Class twelfth Result 2021)

1: सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं.

2. यहां होमपेज पर आपको रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा.

3. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और अन्य लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर खुलेगा, विवरण चेक करें.

5. सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2021 मार्केशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.

IVRS और SMS से इस तरह जानें रिजल्‍ट

स्टूडेंट्स सीबीएसई 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आईवीआरएस और एसएमएस के जरिए भी जान सकेंगे. इसके लिए छात्रों को CBSE12 दर्ज करके 7738299899 नंबर पर सेंड करना होगा. इस तरह उनको अपना रिजल्ट पता चल जाएगा. उदाहरण के लिए – अगर आपका रोल नंबर 231212 है और आपका एडमिट कार्ड नंबर AB231212 है, तो आपको इस तरह मैसेज टाइप करना होगा-CBSE12 231212 AB231212 और इसे 7738299899 नंबर पर सेंड करना होगा.

UMANG ऐप में इस तरह चेक करें रिजल्ट (CBSE twelfth Result in UMANG App)

इसके साथ ही छात्र 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट डिजिलॉकर, UMANG ऐप और अन्य प्लेटफॉर्म पर भी प्राप्त कर सकेंगे. आप अपने स्मार्टफोन में पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर उमंग ऐप डाउनलोड करें और ऐप में रजिस्टर करें. CBSE Results से संबंधित टैब पर क्लिक करने के बाद अपनी जानकारी भरकर सबमिट करें. रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे यहां से डाउनलोड भी कर सकते हैं.

छात्र सीबीएसई के साथ रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल कर डिजिलॉकर – digilocker.gov.in पर लॉग इन कर सकते हैं. अगर पहले से रजिस्टर किया हुआ है तो लॉग-इन करें, नहीं तो पहले रजिस्टर करें और फिर लॉग-इन �