COVID-19 : जानें कोरोना होने के कौन – कौन से होते हैं लक्षण

सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ही सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता खत्म हो जाना कोविड-19 (Covid – 19) के कॉमन लक्षण हैं. इस बीच कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी एक नई रिसर्च में यह बात सामने आयी है कि कोविड की वजह से सुनने की क्षमता भी प्रभावित हो सकती है. वहीं एक और रिसर्च के मुताबिक अगर आपके पेट में दर्द है और लूज मोशन (Loose Motion) है तो ये भी कोरोना संक्रमित (Corona contaminated) होने का लक्षण हो सकता है.

अजीबोगरीब पोस्ट कोविड सिंपटम

दरअसल कोरोना (Corona) ने अपने लक्षण बदल लिए हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद कुछ लोगों के भीतर लंबे समय तक साइड इफेक्ट देखे गए. देश और विदेश हर जगह लोगों ने सोशल मीडिया या फिर सरकारी अस्पतालों के सर्वे में अपने अनुभव साझा किए हैं. इस बीच विदेश की एक महिला का दावा सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है.

सेक्स के दौरान आती है दुर्गंध

प्री कोरोना सिंपटम और पोस्ट कोरोना सिंपटम को लेकर अब तक सामने आए शोध के नतीजों में ये मामला सुनने में थोड़ा अजीब सा लग सकता है. दरअसल इस महिला का कहना है कि उसे अपने पति के साथ निजी पलों के दौरान अजीब सी सड़े और गले खाने की स्मेल महसूस होती है. डॉक्टरों का कहना है मेडिकल साइंस की भाषा में इसे पैरानोस्मिया (Paranosmia) कहा जाता है. इससे पीड़ित शख्स का झुकाव उसकी फेवरेट सुगंध से एकदम अलग हट जाता है. ऐसे कुछ लक्षण दुनियाभर के डॉक्टर्स अपनी रिसर्च में बता चुके हैं.