Delhi flood: बाढ़ की रिपोर्टिंग कर रही महिला रिपोर्टर पर सोशल मीडिया पर क्यों भड़का यूजर्स का गुस्सा?


hdnlive : Delhi Flood दिल्ली की बाढ़ का भयानक मंजर सोशल मीडिया (social media) पर भी वायरल है। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है इसमें एक पत्रकार को दिल्ली में बाढ़ के दौरान गर्दन तक पानी में रिपोर्टिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया क्योंकि उन्होंने अपनी रिपोर्टिंग के लिए एनडीआरएफ (NDFRC) दस्ते को वीडियो रिकॉर्डिंग का जिम्मा सौंप दिया। एनडीआरफ का व्यक्ति फोटो क्लिक करते हुए दिखाई दे रहा है, जबकि महिला पत्रकार गर्दन तक पानी में रिपोर्टिंग कर रही हैं।

Twitter पर यूजर ने शेयर किया गया यह वीडियो

ट्विटर यूजर रतन ढिल्लों ने अपने अकाउंट से यह वीडियो शेयर किया किया। इसमें देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी ट्यूब पहनकर महिला पत्रकार गर्दन तक पानी में कैसे रिपोर्टिंग कर रही हैं। जबकि कुछ एनडीआरएफ कर्मी बचाव नाव के साथ आसपास मौजूद हैं। महिला एनडीआरएफ को पोज दे रही हैं और रिपोर्टिंग कर रही हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा है।

जम कर ट्रोल हुआ

यह वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने महिला रिपोर्टर पर गुस्सा उतारा है। वीडियो देखकर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा कि अपने निजी उद्देश्य के लिए महिला रिपोर्टर एनडीआरफ वालों से वह काम करा रही है, जो नहीं कराना चाहिए। वहीं दूसरे यूजर्स ने एनडीआरएफ की भी जमकर खिंचाई की है। यूजर्स ने कहा कि यह कैसी रिपोर्टिंग है और यह एनडीआरएफ क्या कर रही है। उन्हें लोगों की मदद करनी चाहिए तो महिला रिपोर्टर के साथ फोटोशूट कर रहे हैं।