ESIC Patna Recruitment 2021: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में इंटरव्यू के आधार पर नौकरी पाने का मौका

(hdnlive) कर्मचारी राज्य बीमा निगम, पटना ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फैकल्टी और सीनियर रेजिडेंट के पदों को भरा जाएगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के संबंध में विभाग की ओर से आधिकारिक नोटिस esic.nic.in वेबसाइट पर जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 2 जून 2021 निर्धारित की गई है।

ईएसआईसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 2 प्रोफेसर और 06 एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा 5 असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट के पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एनएमसी या एमसीआई मानदंडों के अनुसार योग्यता, उम्र और अनुभव होना अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण तिथि-

नोटिस जारी होने की तिथि-28 मई

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि-02 जून

वॉक-इन-इंटरव्यू की तारीख-03 जून

साक्षात्कार का पता-कॉलेज काउंसिल रूम, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बिहटा, पटना, बिहार – 801103

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन-

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार bihta.bh@esic.nic.in पर विजिट कर 02 जून को शाम 04 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में किसी भी तरह की गलती होने पर विभाग द्वारा फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए आवदेन करते समय अभ्यर्थियों सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक करने की सलाह दी जाती है।