भोजपुरी फिल्मों में ‘अश्लीलता परोसने वाली फिल्मों को नहीं मिलेगा अनुदान’- CM YOGI

(hdnlive) भोजपुरी फिल्मों में दिखाए गए दृश्यों और गानों के सहारे फैलाई जा रही अश्लीलता पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने चिंता जताई है। उन्होंने अश्लीलता परोसने वाली ऐसी फिल्मों के खिलाफ खड़ा रुख अपनाते हुए सरकार की ओर से दिए जाने वाले अनुदान को देने से इनकार कर दिया है।

फ़िल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने की थी CM योगी से मुलाकात

बीते गुरुवार को यूपी फ़िल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए कई अहम मुद्दों पर बात की। उन्होंने सीएम योगी को यूपी में फ़िल्म सिटी की स्थापना से जुड़ी प्रक्रिया के विषय में जानकारी देने के साथ भोजपुरी फिल्मों में दिखाई जा रही अश्लीलता के चलते समाज पर पड़ रहे दुष्प्रभाव को लेकर बात की। इसके साथ ही राजू श्रीवास्तव ने सीएम योगी से अश्लीलता फैलाने वाली फिल्मों के खिलाफ सख्ती के साथ कड़ा कदम उठाने की सिफारिश भी की थी।

‘अश्लीलता परोसने वाली फिल्मों को नहीं मिलेगा अनुदान’- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव के भोजपुरी फिल्मों में दिखाई जा रही अश्लीलता वाले प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए सख्त निर्देश जारी किया है। सीएम योगी ने राजू श्रीवास्तव से मुलाकात करने के बाद निर्देश देते हुए कहा कि भोजपुरी भाषा में दिखाई जाने वाली वे सभी फिल्में और गाने जिनमें अश्लीलता का प्रदर्शन होता है, उन सभी फिल्मों को सरकार की ओर से किसी प्रकार का अनुदान नहीं दिया जाएगा।