करुणा और सद्भाव का त्योहार है गुड फ्राइडे: नायडू

नई दिल्ली (hdnlive)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि गुड फ्राइडे करुणा ,सद्भाव और प्रेम भाव का त्यौहार है। श्री नायडू ने ईसाई समुदाय के पवित्र त्योहार गुड फ्राइडे के अवसर पर जारी एक संदेश में यहां कहा कि इस अवसर पर सब लोगों को लोगों को जीसस के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा, “आज गुड फ्राइडे पर मानवता के प्रति जीसस क्राइस्ट की करुणा, उनके प्रेम तथा मानवता के उत्थान के लिए उनके बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण करें। सभी के प्रति करुणा, परस्पर स्नेह और सौहार्द, यही जीसस क्राइस्ट के जीवन का संदेश है।”