कैसे करें शेयर Whatsapp स्टेटस अपडेट को फेसबुक और दूसरे ऐप्स पर ?

नई दिल्ली (hdnlive) : व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट (whatsapp status) यूजर्स को दूसरे यूजर्स के साथ टेक्स्ट(Text) , फोटो (Photo), वीडियो (video) और जीआईएफ शेयेर (GIF share) करने की अनुमति देता है. अपडेट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं और 24 घंटे के बाद गायब हो जाते हैं. व्हाट्सऐप यूजर्स को व्हाट्सऐप स्टेटस को फेसबुक स्टोरी और दूसरे ऐप में शेयर करने की इजाजत देता है. यह फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन और व्हाट्सऐप के आईफोन यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध है. फेसबुक और अन्य ऐप्स पर व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट शेयर करने के लिए स्टेप बाई स्टेप गाइड यहां दी गई है.

व्हाट्सऐप स्टेटस को फेसबुक स्टोरीज पर कैसे शेयर करें ?

Step by step instructions to share WhatsApp announcement to Facebook Stories

सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन करें और स्टेटस पर जाएं.
अगर आपने कोई स्टेटस नहीं लगा रखा है तो एक स्टेटस लगाएं.
यदि आप एक नया या पुराना स्टेटस अपडेट शेयर करना चाहते हैं, तो आपको शेयर करने के ऑप्शन दिखाई देंगे.
यदि आप एक नया स्टेटस अपडेट शेयर करना चाहते हैं, तो माई स्टेटस पर जाएं और शेयर टू फेसबुक स्टोरी पर टैप करें.
अब यह आपसे फेसबुक ऐप के लिए अलाउ करने दें या खोलने के लिए कहेगा. उस पर क्लिक करें और फेसबुक ऐप पर जाएं.
यहां, उन ऑडियंस का चयन करें जिनके साथ आप शेयर करना चाहते हैं, फिर शेयर नाउ पर टैप करें.
पुराने स्टेटस अपडेट को शेयर करने के लिए, आईफोन पर माई स्टेटस या एंड्रॉयड में मोर बाय माई स्टेटस पर टैप करें.
अब, More टैप करें और फिर Facebook पर शेयर करें पर टैप करें.
यदि संकेत दिया जाए, तो Facebook ऐप खोलने के लिए अलाउ कर दें या ओपन पर टैप करें और उन ऑडियंस का चयन करें जिनके साथ आप शेयर करना चाहते हैं.
अब अभी शेयर करें पर टैप करें.


व्हाट्सऐप स्टेटस को दूसरे ऐप्स पर कैसे शेयर करें

Step by step instructions to share WhatsApp announcement to other applications

सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप स्टेटस ओपन करें.
यदि आप एक नया या पुराना स्टेटस अपडेट शेयर करना चाहते हैं, तो आपको शेयर करने के ऑप्शन दिखाई देंगे.
नया स्टेटस अपडेट शेयर करने के लिए माई स्टेटस पर जाएं और शेयर करें पर टैप करें
यदि आप कोई पुराना स्टेटस अपडेट साझा करना चाहते हैं, तो iPhone पर My Status या Android पर My Status by More पर जाएं.
इसके बाद आप जिस स्टेटस अपडेट को शेयर करना चाहते हैं उसके आगे More पर टैप करें और फिर शेयर पर टैप करें.