Indian Navy Recruitment 2021 : 12वीं पास के लिए 2500 वैकेंसी

(hdnlive) भारतीय नौसेना में आर्टिफिशर अप्रेंटिस (एए) और सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (एसएसआर) के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 2500 वैकेंसी है। आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई, 2021 है।

पदों का विवरण-

आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA)- 500

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR)- 2000

शैक्षणिक योग्यता

आर्टिफिशर अपरेंटिस (AA) : उम्मीदवार 12 वीं कक्षा में मैथ्स, फिजिक्स या इनमें से कोई एक विषय में-(केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस) में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए।

सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स (SSR) : उम्मीदवार 12 वीं कक्षा में मैथ्स, फिजिक्स या इनमें से कोई एक विषय में-(केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस) उत्तीर्ण होना चाहिए।

यु सीमा-

उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 1 फरवरी 2001 से 31 जुलाई 2004 के बीच होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

लगभग 10000 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 12वीं कक्षा के रिजल्ट के अनुसार लिखित परीक्षा और पीईटी के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। हर राज्य की कट ऑफ अलग हो सकती है क्योंकि रिक्तियों को राज्यवार तरीके से आवंटित किया गया है।