हमें कई विभागों में सुधार की जरुरत है : कार्तिक

दुबई। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली जीत के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान दिनेश कार्तिक का कहना है कि उनकी टीम को कई विभागों में सुधार की जरुरत है। कोलकाता ने शुभमन गिल (47), इयोन मोर्गन (नाबाद 34), आंद्रे रसेल (24) और नीतीश राणा (22) रनों की सधी हुई पारियों की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 174 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी और कोलकाता ने यह मुकाबला 37 रनों से जीता। कोलकाता की तीन मैचों में यह दूसरी जीत और राजस्थान की तीन मुकाबलों में पहली हार थी। राजस्थान के खिलाफ मिली जीत के बावजूद केकेआर के कप्तान कार्तिक टीम के प्रदर्शन से कुछ खास खुश नहीं दिखे और उन्होंने कहा कि टीम को अभी कई विभागों में सुधार की जरुरत है। कार्तिक ने कहा, “मैं इसे उत्तम प्रदर्शन नहीं कहूंगा। कई विभाग हैं जिनमें हमें सुधार करना होगा।

यह अच्छा मुकाबला था औऱ कई बातों से मुझे खुशी हुई। जिस तरह गिल और रसेल ने पारी को धार दी तथा मोर्गन ने जिम्मेदारी संभाली वो शानदार था। सबसे अच्छी बात यह है कि युवा खिलाड़ी बेहतरीन तरीके से कैच लपक रहे हैं। मेरे अनुसार जोफ्रा आर्चर ने बढ़िया गेंदबाजी की।” उन्होंने कहा, “कई खिलाड़ियों ने इस पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया।

सबसे विशेष बात यह है कि इतने दिनों के अंतराल के बाद यह खिलाड़ी जिस तरह मैदान पर प्रदर्शन कर रहे हैं वो अविश्वसनीय है। हमने सोचा था कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेंगे। हालांकि हम टॉस नहीं जीत सके लेकिन जैसा चाहते थे वो करने में सफल रहे। इस मैदान पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना हमारी रणनीति थी।”