दिल्ली में उद्योगों के लिए बना नया नियम,नहीं मिलेगी विनिर्माण उद्योग की अनुमति

नई दिल्ली । दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण (Air pollution) के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (Aap Party )सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए शहर में इंडस्ट्री लगाने के लिए नया नियम बना दिया है। इस नए नियम के बाद अब यहां केवल हाईटेक और सेवा उद्योगों को अनुमति दी जाएगी।

केवल हाईटेक इंडस्ट्री और सर्विस इंडस्ट्री लग सकेंगी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में अब से किसी भी नए औद्योगिक क्षेत्रों के अंदर केवल हाईटेक इंडस्ट्री और सर्विस इंडस्ट्री लग सकेंगी। मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री लगाने की इजाजत नहीं होगी। इस निर्णय के बाद दिल्ली का प्रदूषित औद्योगिक क्षेत्र खत्म होगा और दिल्ली में साफ सुथरी और ग्रीन इंडस्ट्री लगेगी।

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके बाद दिल्ली के सभी इंडस्ट्रियल एरिया में अब किसी नई इंडस्ट्रियल एक्टिविटी को अनुमति नहीं होगी। सिर्फ हाईटेक और सर्विस इंडस्ट्री को अनुमति होगी।

इसके साथ ही प्रदूषण का कारण बनने वाली विनिर्माण इकाइयों को सेवा या उच्च प्रौद्योगिकी उद्योग में बदलने का विकल्प दिया जाएगा और लोग अपनी वर्तमान इंडस्ट्री बदल कर सर्विस और हाईटेक में जा सकते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि केंद्र ने नए औद्योगिक क्षेत्रों पर दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी देकर अधिसूचना जारी कर दी है। यह एक ऐतिहासिक कदम होगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से सेवा उद्योग पर आधारित है, इसलिए यहां हाईटेक और सर्विस इंडस्ट्री को सस्ती दरों पर जगह मुहैया कराई जाएगी।