‘PAK आतंकियों को पनाह देना बंद नहीं करे, उसे US से एक डॉलर भी न मिले- निक्की हेली

Outgoing U.S. Ambassador to the United Nations Nikki Haley speaks during a meeting with President Donald Trump in the Oval Office of the White House, Tuesday, Oct. 9, 2018, in Washington. (AP Photo/Evan Vucci)

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अमेरिका की पूर्व दूत निक्की हेली ने कहा है कि पाकिस्तान का आतंकवादियों को शरण देने का एक लंबा इतिहास रहा है। जब तक पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देना बंद नहीं करता है, अमेरिका को उसे एक डॉलर की भी मदद नहीं देनी चाहिए। भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक निक्की हेली ने पाकिस्तान के लिए वित्तीय सहायता को फिलहाल प्रतिबंधित करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की सरहाना की। हेली ने एक लेख में कहा कि जब अमेरिका किसी देश को सहायता मुहैया कराता है तब यह पूछना उचित है कि इसके बदले में अमेरिका को क्या मिलेगा। मगर, पाकिस्तान ने इस मामले में नियमित रूप से कई मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी रुख का विरोध किया है।

हेली ने कहा कि ट्रंप प्रशासन ने भले ही पाकिस्तान को वत्तीय सहायता पर फिलहाल रोक लगा दी है, लेकिन अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। हेली अमेरिकी सैनिकों को मारने वाले आतंकवादियों को शरण देने को लेकर पहले भी कई बार पाकिस्तान की कड़ी आलोचना कर चुकी है। हेली ने एक नए नीति समूह ‘स्टैंड अमेरिका नाऊ’ की स्थापना की है। यह संगठन इस बात पर विचार करेगा कि अमेरिका को सुरक्षित, मजबूत और समृद्ध कैसे रखा जाए।