SBI Clerk Recruitment 2021: स्टेट बैंक में क्लर्क के 5237 पदों पर भर्ती

(hdnlive) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में क्लर्क के 5237 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। एसबीएसई की इस बंपर भर्ती की प्रक्रिया कुछ दिनों में बंद हो जाएगी। ऐसे में एसबीआई में जूनियर एसोसिएट, जेए पदों की भर्ती में अभी आवेदन के लिए कुछ ही दिनों का मौका है। इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए एसबीआई ने 27 अप्रैल 2021 को आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी और आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2021 है।

एसबीआई भर्ती 2021 में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को पहले एसबीआई की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा। एसबीआई भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार एक अभ्यर्थी एक ही राज्य के लिए आवेदन कर सकता है। ध्यान रखें कि अभ्यर्थी जिस राज्य के लिए आवेदन करें उन्हें उस राज्य की भाषा लिखनी और बोलना आती हो।

आवेदर की महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 27 अप्रैल 2021

आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई 2021

26 मई 2021 को प्री-एग्जाम ट्रेनिंग कॉल लेटर

प्रारंभिक परीक्षा जून 2021

मुख्य परीक्षा 31 जुलाई, 2021

शैक्षिक योग्यता :

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि डिग्री 16 अगस्त 2021 को या उससे पहले प्राप्त कर ली गई हो।

आयु सीमा – 20 वर्ष से 28 वर्ष।